Todaybhaskar.com
Faridabad| सन्त निरंकारी मण्डल द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 65वें जन्म दिवस के अवसर पर सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउडेशन के बैनर तले फरीदाबाद के बी0के0 अस्पताल में सफाई अभियान व वृक्षारोपण आयोजित किया गया। यह अभियान आज प्रातः 7.00 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 12.00 बजे तक चला।
इस अवसर पर ब्रांच फरीदाबाद से सेवादल के सदस्यों, श्रद्धालु भक्तों एवं सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउडेशन के स्वंय सेवकों ने भाग लिया। ब्रांच संयोजक श्री ए0एस0 चैधरी जी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी का कहना था कि ’प्रदुषण अन्दर हो या बाहर दोनों ही हानीकारक हैं’। इसी उद्धेश्य से सन्त निंरकारी मण्डल सन 2003 से हर वर्ष फरवरी माह में देश भर में सफाई अभियान चलाता आ रहा है। वर्ष 2010 में सन्त निंरकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के गठन के पश्चात यह अभियान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
गणमान्य अतिथियों में मेयर महापौर सुमन बाला, पार्षद श्री सुभाष आहुजा, बीजेपी प्रवक्ता श्रीमति रेनू भाटिया, पूर्व मंत्री श्री अवतार सिंह भडाना, समाज सेवी श्री सागर कुकरेजा, श्री शंटी मल्होत्रा, श्री दिनेश सरदाना, श्री सतीश आहुजा एवं पूर्व सचिव रेड क्रास सोसाईटी श्री बी.बी. कथूरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर बी.के. अस्तपाल से सीएमओडा गुलशन राॅय अरोड़ा, पी0एम0ओ0 डा0 सुशील माही, एम0ओ0 डा0 राजेश धीमन और उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा जहां पौधें उपलब्ध कराये गये वहीं इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया।
आज इस अवसर पर भारत वर्ष के 365 नगरों में 925 सरकारी अस्पतालों में लगभग 3 लाखं स्वंय सेवकों द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अनेक नगरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ है। इसी श्रंखला में आज फरीदाबाद के बी.के. अस्पताल में यह आयोजन किया गया।