डिस्ट्रिक्ट सेशन जज दीपक गुप्ता के आदेश पर किया पौधरोपण

डिस्ट्रिक्ट सेशन जज दीपक गुप्ता के आदेश पर किया पौधरोपण
district session judge deepak gupta

Todaybhaskar.com
Faridabad| पौधे लगाएंगे, तो जीवन बचाएंगे। इसी मुहिम को जारी रखते हुए, पर्यावरण को बचाने की कोशिश करते हुए, दीपक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट सेशन जज व चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार, मंगलेश कुमार चौबे चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशन में आज गांव झाड़सेंतली के सरकारी स्कूल में व उसके आसपास के इलाके में पैनल अधिवक्ता गन वाइ डी शर्मा, भागीरथ पाराशर, राजकुमार डागर, सुनील दीक्षित, धनेंद्र प्रकाश गर्ग, पैनल महिला अधिवक्ता गण अनीता शहरावत, दीपशिखा भारद्वाज, अन्य अधिवक्ता गण कुसुम सरदाना, संतोष कुमारी भारद्वाज, काजल शर्मा, अलका, एन के गॉड, व स्कूल स्टाफ नरेंद्र सिंह, सुमन वाला व अन्य स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें पीपल, पिलखन, चंपा, इमली, जामुन अन्य विभिन्न प्रकार के सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया।
वहां उपस्थित स्कूल स्टाफ को कोविड-19 जैसी महामारी के चलते हुए मास्क पहनना व उचित दूरी रखना व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर कार्य करना आदि के बारे में बताया गया तथा लगाए हुए पौधों की देखभाल करने के बारे में  कहां गया। तथा उनको बताया गया कि सभी को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। तथा पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह ही करनी चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ हो और जिससे कि जीवन स्वस्थ रहे। सभी ने इन पौधों की देखभाल करने में सहमति जताई तथा और भी पौधे लगाने में सहमति जताई।

LEAVE A REPLY