todaybhaskar.com
faridabad| हरे भरे सुंदर और स्वच्छ पार्क देना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन उनकी सुंदरता कायम रखना हर नागरिक का भी कर्तव्य है। इस संदेश के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल,नगर निगम और क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की भागेदारी से फरीदाबाद विधानसभा के पार्कों की सूरत बदलने का काम युद्धस्तर पर जारी है जिसके तहत सेक्टर 14 में भी पार्कों का सौंदर्यकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ,भाजपा नेता अमन गोयल ,भाजपा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता और क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के फाउंडर संजय बत्रा की अगुआई में सैंकडों वॉलिंटियर्स ने पार्क में पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य जोरों पर है और क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ने जिस तरह लोगों को इससे जोड़ने का कार्य किया है वो बेहद सराहनीय पहल है।
अमन गोयल ने कहा कि सबसे पहले पार्कों को चिन्हित किया जाता है और एमसीएफ पार्क की जरूरत के हिसाब से बेंच,लाईट और मरम्मत के कार्य के लिए जरूरी सामान क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन को उपलब्ध करवाता है जिसके बाद पार्क को दुरूस्त करने के बाद स्थानीय निवासियों की एक कमेटी बनाकर देखभाल की जिम्मेदारी तय की जाती है। अमन गोयल ने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक सेक्टर 7,सेक्टर 10 ,सेक्टर 15 और सेक्टर 14 के पार्कों में कार्य हो चुका है और 6 महीने के भीतर सभी 284 पार्कों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना इस अभियान का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि जिस तरह पर्यावरण को बचाने और हरियाली को बढ़ाने के लिए स्थानीय नागरिक और खासकर युवा आगे आ रहे हैं उससे इस अभियान की सफलता निश्चित है। अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद तभी स्मार्ट सिटी बन पाएगा जब हम विश्व स्तर के पार्क विकसित कर पाएंगे। उन्होने कहा कि फरीदाबाद की हवा को स्वच्छ करने के लिए सरकार और जनभागेदारी दोनों अहम हैं। उन्होने कहा कि हवा में घुलता जहर हम सबके लिए चेतावनी के साथ स्पष्ट संदेश है कि हमें हर हाल में पर्यावरण को की रक्षा करनी है। वहीं इस मौके पर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने कहा कि अभी हाल ही में फरीदाबाद को सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ते शहर का अवॉर्ड मिला है और इस रफ्तार को कायम रखना है तो विकास और हरियाली के मिश्रण के साथ फरीदाबाद को आगे बढ़ना होगा। वहीं क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के फाउंडर संजय बत्रा ने कहा कि जिस तरह भारी संख्या में वॉलिंटियर इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं,उसने हमें नई ऊर्जा से भर दिया है।
उन्होने कहा कि फरीदाबाद के पार्कों के विकास के साथ क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का लक्ष्य लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक करना भी है।