Yashvi Goyal
Faridabad| कबूलपुर रोड स्थित पंडित एल. आर. कॉलेज में कोर्स करने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दे रहा है| कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज छात्रों को प्लेसमेंट देने में सबसे आगे है| उन्होंने बताया कि पंडित एल. आर. अब तक हजारों छात्रों को नौकरी दिलवा चुका है| कॉलेज का एनसीआर की कई बड़ी कंपनियों से करार है| यह कंपनियां छात्रों को पहले प्लेसमेंट देती है, साथ ही उन्हें नौकरी भी वहीं दी जाती है|
चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि पंडित एल. आर. कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने वाले हर छात्र को शत् प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जाता है। जहां से प्रशिक्षण पाकर उनकी नौकरी भी लगाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज से कोर्स होने के बाद भी कई बार छात्र यहां पर किसी कंपनी में काम मांगने आते हैं तो उन्हें भी नौकरी दिलवाई जाती है।
पंडित एल. आर कॉलेज में मेकैनिकल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशंस इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग, सिविल इंजिनियरिंग, आर्किटेक्ट, बी.टेक एवं डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही कॉलेज में खेलों पर भी ध्यान दिया जाता है|