पंडित एल.आर. कॉलेज के छात्रों ने जेसीबी कंपनी में जाने इंजीनियरिंग के गुर

पंडित एल.आर. कॉलेज के छात्रों ने जेसीबी कंपनी में जाने इंजीनियरिंग के...
pt lr college of technology
बल्लभगढ़ स्थित जेसीबी कंपनी का दौरा करने पर प्रसन्न मुद्रा में पंडित एल.आर. कॉलेज के छात्र।

-छात्रों ने क्रेन को बनाने के बारे में ली जानकारी
फरीदाबाद। पंडित एल. आर. कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी कबूलपुर स्थित के मेकेनिकल डिप्लोमा के द्वितिय एवं तृतीय सत्र के छात्रों ने बल्लभगढ़ स्थित जेसीबी कंपनी का दौरा किया। कंपनी में जाकर छात्रों ने क्रेन को बनाने के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर जेसीबी कंपनी के सहायक प्रबंधक अनुराग त्यागी ने छात्रों को कंपनी का दौरा करवाकर उन्हें बताया कि यहां पर किस तरह से एक क्रेन तैयार की जाती है। अनुराग ने छात्रों को कहा कि वह कॉलेज में पढ़ाई के साथ प्रेक्टिकल भी सीखें ताकि वह जल्द से जलद इन कामों को कर सकें। छात्रों ने क्रेन कितने समय में किस तरह की जाती है के बारे में जानकारी जुटाई।
कॉलेज के चेयरमैन एल.सी. भारद्वाज ने कहा कि उनका एक मात्र कर्तव्य है कि कॉलेज में कोर्स करने आए छात्रों को शिक्षा के साथ प्रेक्टिकल भी जानकारी मिलेंं। ताकि छात्रों को मशीनरी के बारे में जानकारी हो और नौकरी करते समय उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। एल.सी भरद्वाज ने कहा कि अलग-अलग कंपनियों में जाने से छात्रों का ज्ञान और उत्साह दोनों बढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में छात्रों को सौ प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जाता है। साथ ही उनकी नौकरी भी लगवाई जाती है।
इस अवसर पर कॉलेज की ट्रनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर सुनीता खुराना ने कहा कि पंडित एल आर कॉलेज अपने छात्रों को समय-समय पर विभिन्न कंपनियों में विजिट करवाता रहता है। इससे छात्रों को काम करने के बारे में जानकारी मिलती है।

LEAVE A REPLY