पलवल डोनर्स क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

पलवल डोनर्स क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
palwal donors club

Todaybhaskar.com
faridabad| जिला कारागार पलवल में  पलवल डोनर्स क्लब और महावीर इन्टरनेशनल पलवल “उडान” के सयुक्त तत्वावधान में  परिरुद्ध बन्दीयों और कारागर कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल “उडान” की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की। कार्यक्रम में निधि अस्पताल पलवल के जाने माने चिकित्सक डा. वी. पी. सिंह  ने विचाराधीन बन्दीयों के साथ साथ जेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की।शिविर में  ई.सी. जी., रक्तचाप, शुगर जांच आदि जैसी सुविधाएं के साथ साथ निशुल्क औषधियाँ भी उपलब्ध करवाई गई।
शिविर संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने कहा कि संसार में पहला सुख निरोगी काया है और आज के आधुनिक दौर में स्वास्थ्य ही सबसे अनमोल संपत्ति है इसलिए हम सभी को निरंतर व्यायाम एवं योग के माध्यम से निरोग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और तली-भुनी व ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की वस्तुओं से परहेज रखना चाहिए।वीरा अल्पना मित्तल ने भी कहा कि बिमारियों को अपने शरीर से खत्म करना है तो खानपान में भी विशेष ध्यान रखना चाहिए तभी हमारे शरीर में होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होने कहा कि हमें अपने माता पिता द्वारा दिए गए सस्कारों को आगे बढ़ाना चाहिए। सहायक जेल अधीक्षक देशराज ने शिविर के आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना एक सराहनीय पहल है और साथ ही साथ बताया कि मनुष्य का स्वास्थ्य जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा ।  इस अवसर पर  विचाराधीन बन्दीयों के अलावा  उप सहायक अधीक्षक जेल नरेश हुड्डा, चिकित्सक डा. महेश पाल, चिकित्सक डा. निधि , फार्मासिस्ट विजय कालरा  , कँवर पाल अत्री, रमेश, अशोक,  सिराजुद्दीन,  सरोज बाला , सविता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY