टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद । पाकिस्तान के आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को तालिबानी हमले में बड़ी संख्या में मारे गए स्कूली बच्चों की याद में शहर की समाजसेवी संस्था मिशन जागृति द्वारा डबुआ कालोनी में कैंडल मार्च निकाला गया और संस्था के लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था के सदस्यों ने आतंकवादी हमलों में मारे गए बच्चों के प्रति दुखव्यक्त करते हुए इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा की।
कैंडल लाइट मार्च डबुआ कालोनी नई सब्जी मंडी से शुरू होकर पुराने मंडी तक निकाला गया जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने भाग लिया।
संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा कि जो कुछ पाकिस्तान स्कूल में हुआ वो इंसानियत तो शर्मशार कर देने वाली घटना है । उन्होंने कहा कि जिन घरों के चिराग असमय बुझ गए उनके दिल पर पहाड़ टूट गया है, उसकी पीड़ा वही समझते होंगे लेकिन मानवता के नाते हमें दुआ करनी चाहिए कि ऊपर वाला उन्हें ये दुःख सहने की शक्ति दे ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डाक्टर पवन पिलानिया,पूर्व अध्यक्ष मनोज पलावत, दिनेश चन्द्र, दीपक त्यागी, महेश आर्य, रवि साहनी, सहित कई लोग मौजूद थे ।