todaybhaskr.com
इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने शिवसेना पर आतंकवादी गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संज्ञान लेने को कहा। गौरतलब है कि लंबे समय से शिवसेना का पाकिस्तान के प्रति बेहद सख्त रुख रहा है।
हाल ही में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के एक पुस्तक विमोचन को लेकर मुंबई में ओआरएफ के अध्यक्ष सुधीन्द्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंक दी थी। इसके बाद शिवसेना के विरोध के चलते पाकिस्तानी दिग्गज कलाकार गुलाम अली का कंसर्ट भी रद्द किया गया था।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस संगठन की आतंकवादी गतिविधियों का संज्ञान लेना चाहिए। इसके कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को लेकर हम बार-बार अपनी चिंताओं को व्यक्त कर चुके हैं।’
शिवसेना को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी संगठन घोषित कराने की किसी तरह की कोशिश के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान खलीलुल्लाह ने यह बात कही।