Todaybhaskar.com
Faridabad| महाशय श्रीचन्द आर्य जी की पुण्यतिथि पर आज अनगंपुर गांव स्थित महाशय फार्म हाऊस पर डिवाईन चैरीटेबल ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर गांव के गणमान्य लोगों और समाजसेवियों ने महाशय श्रीचन्द्र आर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर ऋषिपाल आर्य, युवा भाजपा नेता सुबोध महाशय, कपिल भड़ाना, श्याम भड़ाना, राजू भड़ाना, विनोद भड़ाना, नरेश भड़ाना, रविन्द्र खटाना, अमित भड़ाना मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर ऋषिपाल आर्य ने कहा कि महाशय श्रीचन्द आर्य के दिलो दिमाग पर हमेशा समाजसेवा करने का जूनून सवार रहता था। उन्होनें कहा कि श्रीचन्द आर्य ने कभी किसी की बुराई नहीं कि और वह हमेशा लोगों के सुख दुख में सहयोगी बनकर खड़े रहते थे। इस अवसर पर सुबोध महाशय ने कहा कि उनकी श्रति अपूर्णीय है जिसकी भरपाई जन्मों जन्म नहीं हो सकती। उन्होनें कहा कि श्रीचन्द महाशय बड़े उद्वार दिल के इंसान थे जो हमेशा गरीबों की भलाई और के बारे में सोचते रहते थे। सुबोध भड़ाना ने कहा कि श्रीचन्द महाशय ने सनातन धर्म की प्रकात्मा को हमेशा जीवित रखा। उन्होनें हमेशा लोगों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया।
उन्होनें कहा कि हम श्रीचन्द आर्य जी के पदचिन्ह्रों पर चलते रहेगें और उनके द्वारा दिए उपदेशों को समाज में फैलाते रहेगे ताकि स्वस्थ समाज की निर्माण हो सके।