ब्रह्माकुमारी केंद्र में सात दिवसीय समर कैंप आयोजित

ब्रह्माकुमारी केंद्र में सात दिवसीय समर कैंप आयोजित
brahmakumari centre news,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। नीलम बाटा रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप में तीसरी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। यह कैंप बच्चों को अच्छे गुण सिखाने के लिए आयोजित किया गया। कैंप के पहले दिन बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट की कक्षा दी गई।
इस अवसर पर बी.के. सुधा ने बच्चों को चारित्रिक सुधार करने के बारे में बताया, कि कैसे हम अपने चरित्र में सुधार लाकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे चरित्र से भविष्य में हर मोड़ पर कामयाबी पा सकते हैं। कैंप में बच्चों के लिए डांस क्लास का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी एनआईटी केंद्र की प्रमुख बी.के. ऊषा ने कहा कि आज के बच्चे ही देश के युवा होंगे, जिनमें अच्छे गुणों का होना जरूरी है। उनका चारित्रिक विकास बचपन से ही होना चाहिए, तभी वह अच्छे समाज का निर्माण कर पाएंगे, इसलिए सभी को इस समर कैंप का लाभ उठाना चाहिए।
इस समर कैंप में बच्चों को व्यक्तित्व विकास, मोटिवेशन, याददाश्त बढ़ाने की क्रियाएं, एकाग्रता, मूल्य आधारित खेल और सफलता के मंत्र करवाए जाएंगे। इस अवसर परबी.के. पूनम, बी.के. प्रिया व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY