नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए अॅारेन्टेशन कार्यक्रम

नन्हें मुन्नें बच्चों व अभिभावकों के लिए अॅारेन्टेशन कार्यक्रम
jiva pubilc school,

Todaybhaskar.com
Faridabad| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किंडरगार्टन के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए ‘भागीदारी’नाम से ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें विशेष रूप से नये बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के विकास के संबंध में जागरूक करना था। अभिभावक अपने बच्चों की प्रत्येक बात को जानें व समझें तथा उनकी प्रतिभा को पहचानें जिससे वे भविष्य में सफल हों तथा समाज में भी अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस स्पर्धा में अभिभावकों में पापा ने एक मिनट में बच्चों के लिए लंच पैक किया व मम्मी ने बच्चों के लिए बैग पैक किए। इसके अतिरिक्त एक भागीदारी प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों को डायरी में दिए गए महत्वपूर्ण व आवश्यक जानकारियों को बताना था।इस प्रतियोगिता में विजेता अभिभावकों को पुररस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्कूल इंडिया अवार्ड भी प्रदान किए गए। यह अवार्ड ड्राईंग एवं पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता के लिए अध्यापकों एवं छात्रों को दिए गए।

LEAVE A REPLY