-सफाईकर्मियों के लिए तरस रहे वार्ड एक के निवासी
-पार्षद अखबारों में विज्ञापन छपवा कर लूट रहे वाहवाही, लोग बता रहे झूठा प्रचार
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद के पार्षदों का चुनाव हुए एक वर्ष बीत गया लेकिन वार्ड नंबर एक में रहने वाले विकास के लिए तरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि वार्ड में विकास नजर नहीं आ रहा है, लेकिन पार्षद सपना डागर की ओर से बड़े बडे होर्डिंग और अखबारी विज्ञापन के जरिए वार्ड में विकास की गंगा बहाने के दावे किए जा रहे हैं। छोटी सरकार का एक साल पूरा होने पर टुडे भास्कर संवाददाता यशवी गोयल ने वार्ड एक का जायजा लिया।
महिला रिजर्व वार्ड एक से भाजपा पार्षद सपना डागर हैं। भाजपा ने कांग्रेस से दल बदल कर आए मुकेश डागर की बहु सपना डागर को अपना उम्मीदवार बनाया था। जनता ने वोट भी भाजपा और मुकेश डागर के नाम पर ही डाले। जिससे पार्षद सपना डागर का जनता से सीधा जुड़ाव भी कम ही दिखता है। बात एक साल बाद यहां हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की है। जिस पर जनता का कहना है कि वह पार्षद और विकास कार्य देखने के लिए तरस गए हैं।
सफाई न होने के कारण जीना मुहाल
यहां सफाई व्यवस्था न होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां विकास कार्य तो छोडि़ए सफाईकर्मी सफाई तक के लिए नहीं आते। वार्ड में सबसे ज्यादा समस्या सीवर की बनी हुई है। बरसात के समय में सीवर ओवरफ्लो होने पर सडक़ों पर पानी जमा हो जाता है। जिससे अगले एक सप्ताह तक रोड पर पानी जमा रहता है।
चुनावी जुमलों से बाहर नहीं आए नेता
हरियाणा सरकार के नेता, मंत्री और पार्षद विकास कार्यों का बखान करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन लोगों की यह हालत देखकर यही लगता है कि वह अभी तक चुनावी जुमलों से बाहर नहीं निकल सके हैं। स्थानीय निवासियों का दावा है कि इससे तो पिछली सरकार में धड़ाधड काम हो रहे थे। इस बार तो पार्षद और विधायक एक ही काम के अलग अलग नारियल फोडक़र चले जाते हैं और काम शुरू ही नहीं होता है।
अखबारोंं में विज्ञापन के जरिए लूट रहे वाहवाही
एक ओर स्थानीय जनता परेशान है वहीं दूसरी ओर पार्षद और उनके जेठ मुकेश डागर की ओर से बड़े बड़े होर्डिंग और अखबारी विज्ञापनों के जरिए करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करने के दावे किए जा रहे हैं। इन विज्ञापनों में ऐसे भी कई काम हैं जो शुरू भी नहीं हो सके हैं।
क्या कहते हैं लोग
-जीवन नगर निवासी श्रीपाल ने बताया कि जीवन नगर 100 फुट रोड कई साल से टूटी हुई है। इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद को की गई लेकिन वह यह कहकर टाल देते हैं कि रोड उनके इलाके में नहीं आती। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में तो कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। यहां गंदगी से बुरा हाल है। बरसात के समय तो कोई इस रोड गुजरना तक पसंद नहीं करता।
राजीव कॉलोनी निवासी भोला का कहना है कि वार्ड में गंदगी बहुत ज्यादा है। सफाईकर्मी केवल शराब पीने के लिए आते हैं और नशा चढऩे पर चले जाते हैं। काम नहीं करते हैं। सेक्टर-56 वाली रोड जर्जर अवस्था में है। सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर आ जाता है।
राजीव कॉलोनी निवासी रविंद्र का कहना है कि वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। पार्षद को सफाईकर्मियों को फटकार लगानी चाहिए। ताकि यहां रोज सफाई हो सके।
वार्ड एक में हर जगह विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम करवाया जा रहा है। गांव में पार्क और ओपन जिम बनाई गई है। रही सफाईव्यवस्था की बात तो 15 जनवरी से घर-घर से कूड़ा उठाने का काम शुरू हो जाएगा।
-मुकेश डागर, वार्ड एक से पार्षद सपना डागर के जेठ