-तिगांव के युवक से पेटीएम के जरिए ठगे पैसे
Todaybhaskar.com
faridabad। एक युवक को फोन पर दोस्त बताकर पेटीएम के जरिए पैसे ठगने का मामला सामने आया है। ठगे जाने की पता चलने पर युवक ने ठग से पैसे वापिस न करने पर पुलिस से शिकायत की बात कही तो ठग ने कुछ भी कर लेने की धमकी दे डाली। अब मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
तिगांव निवासी कर्मबीर के फोन पर दिनांक 16 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे एक कॉल आई। जिसमें कॉलर ने खुद को उसका दोस्त सुधीर बताया। कॉलर ने कहा कि वह किसी काम से आगरा आया था और यहां पर उसका एक्सीडेंट हो गया है लेकिन उसके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं है। वह पेटीएम से उसके मोबाइल पर तीन हजार रुपये डाल दे तो उसका काम चल जाएगा। शाम को वापिस आने पर वह पैसे लौटा देगा। कर्मबीर ने अपने भतीजे के पेटीएम के जरिए तीन हजार रुपये कॉलर के बताए नंबर पर भेज दिए। इसके बाद उसने धन्यवाद कहकर दो हजार रुपये और डलवा लिए। कर्मबीर से कॉलर ने दो हजार रुपये और मांगे जिस पर उसका दिमाग ठनका और उसने अपने दोस्त सुधीर को फोन किया। सुधीर ने बताया कि वह तो गुडग़ांव में है और वह तो आगरा गया नहीं गया।
इस पर कर्मबीर को समझ आया कि उसे पांच हजार रुपये से ठगा जा चुका है। कर्मबीर ने कॉलर को फोन कर उसके रुपये वापिस करने के लिए कहा। जिस पर कॉलर ने उसे धमकाया कि जो करना है कर ले, लेकिन पैसे वापिस नहीं मिलेंगे। इस पर कर्मबीर ने थाना तिगांव को लिखित शिकायत दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब भी चल रहा है ठग का फोन नंबर
कॉल के जरिए पैसे ठगने वाला इतना बेखौफ है कि तीन तदन बीत जाने के बाद भी उसका नंबर अब भी ऑन है और हर कॉल करने वाले का नंबर वह रिसीव कर रहा है। वहीं पैसे मांगने पर वह कुछ भी कर लेने की धमकी देता है।