todaybhaskar.com
delhi| दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब महंगा हो गया है. डीएमआर सी ने किराया बढ़ाने की घोषणा की है. अब मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 जगह 10 रुपये हो गया है. वहीं अधिकतम किराये को 32 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. पिछली बार मेट्रो ने 2009 में न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये और अधिकतम 22 से 30 रुपये किया था.
फेयर फिक्सेशन कमेटी FFC ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था.
मेट्रो ने किराये के नये स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं.
delhi| दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब महंगा हो गया है. डीएमआर सी ने किराया बढ़ाने की घोषणा की है. अब मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 जगह 10 रुपये हो गया है. वहीं अधिकतम किराये को 32 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. पिछली बार मेट्रो ने 2009 में न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये और अधिकतम 22 से 30 रुपये किया था.
फेयर फिक्सेशन कमेटी FFC ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था.
मेट्रो ने किराये के नये स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं.