Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। दिवाली के मौके पर नगर-निगम प्रशासन से अनुमति लिए बगैर शहर में अवैध होर्डिंग लगाने वाले नेताओं को निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। सुत्रों के अनुसार जो नेता बिना अनुमति के शहर में होर्डिंग लगा रहे हैं, उनका पूरा ब्योरा चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। जहां से चुनाव आयोग इन नेताओं पर चुनाव लडऩे पर भी प्रतिबंध लगा सकता है।
दिवाली, भैयादूज एवं छठ पर्व के मौके पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने शुभकामनाओं के होर्डिंग लगवाए थे लेकिन कुछ नेताओं ने निगम प्रशासन से इसके लिए इजाजत नहीं ली थी।
जिसके तहत निगम ने इन नेताओं पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि नेता नोटिस का जवाब जरूर दें नहीं तो इन नेताओं का ब्योरा चुनाव आयोग को भेज दिया जाएगा। नगर-निगम प्रशासन नई विज्ञापन योजना के तहत अपनी इनकम बढ़ाना चाहता है लेकिन नेताओं के कान पर जूं रेंगने को तैयार नहीं है और वह मन चाही जगहों पर बोर्ड लगवा रहे हैं।
इन नेताओं को पहुंचा नोटिस
आप पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना, बीजेपी के गजेंद्र भड़ाना, कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक शारदा राठौर, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, बैजू ठाकुर को निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है।