टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। पिछले लगभग एक साल से सडक़ ना बनने से नाराज 2सी ब्लॅाक पुलिस चौकी वाली रोड़ के लोगों ने समाजसेवी सरदार गुरचरण सिंह भाटिया के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया।
इस मौके पर सी-ब्लॉक के लोगों ने बताया कि लगभग एक साल पहले सीमेंट की सडक़ बनाने से पहले सडक़ की साफ सफाई और लेवल किया गया था लेकिन उस दिन के बाद से यहां किसी भी निगम अधिकारी ने झांका तक नहीं है। इस मौके पर समाजसेवी सरदार गुरचरण सिंह भाटिया ने कहा कि इस विषय को लेकर दो-सी ब्लाक के लोग व भाटिया सेवक समाज के पदाधिकारियों ने कई बार निगम अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन उनके सिर पर जूं तक नहीं रेगी। उन्होनें कहा कि बारिश के दिनों में तो इस गली की हालत बद से बदतर हो जाती है और यह गली कीचड़ कीचड़ हो जाती है जिस कारण गली के कई बच्चे,महिलाएं व वृद्व गिरकर चोटिल हो चुके है। उन्होनें कहा कि वृद्वों को मंदिर गुरूद्वारे जाने में बहुत कठिनाई आती है और स्कूली बच्चे तो इस टूटी सडक़ के कारण कई बार स्कूल नहीं जा पाते। इस अवसर पर घनश्याम दास आहूजा, चन्नू राम कथूरिया, संतराम कथूरिया, रोशन लाल कथूरिया, राजकुमार भाटिया, इन्द्र कुमार, लक्ष्मी आहूजा, मुल्ली बाई आदि लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर सी-ब्लॉक के लोगों ने बताया कि लगभग एक साल पहले सीमेंट की सडक़ बनाने से पहले सडक़ की साफ सफाई और लेवल किया गया था लेकिन उस दिन के बाद से यहां किसी भी निगम अधिकारी ने झांका तक नहीं है। इस मौके पर समाजसेवी सरदार गुरचरण सिंह भाटिया ने कहा कि इस विषय को लेकर दो-सी ब्लाक के लोग व भाटिया सेवक समाज के पदाधिकारियों ने कई बार निगम अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन उनके सिर पर जूं तक नहीं रेगी। उन्होनें कहा कि बारिश के दिनों में तो इस गली की हालत बद से बदतर हो जाती है और यह गली कीचड़ कीचड़ हो जाती है जिस कारण गली के कई बच्चे,महिलाएं व वृद्व गिरकर चोटिल हो चुके है। उन्होनें कहा कि वृद्वों को मंदिर गुरूद्वारे जाने में बहुत कठिनाई आती है और स्कूली बच्चे तो इस टूटी सडक़ के कारण कई बार स्कूल नहीं जा पाते। इस अवसर पर घनश्याम दास आहूजा, चन्नू राम कथूरिया, संतराम कथूरिया, रोशन लाल कथूरिया, राजकुमार भाटिया, इन्द्र कुमार, लक्ष्मी आहूजा, मुल्ली बाई आदि लोग उपस्थित थे।