यूपीए सरकार में आए दिन होते थे घोटाले, देश की साख हुई खराब
भाजपा प्रत्याशी ने दर्जनों चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल ने कहा है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर भ्रष्टाचार व महंगाई की सौगात दी है, यूपीए के दस वर्षाे के कार्यकाल में ऐसा कोई दिन नहीं होता था जिस दिन कांग्रेस सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप न लगता हो। कॉमनवैल्थ गेम्स घोटाला, 2 जी घोटाला, कोयला घोटाला सहित कई बड़े घोटाले हुए, जिन्होंने देश की साख को खराब करने का काम किया, जिसके चलते आज कांग्रेसी जनता के समक्ष अपने विश्वास को जमा नहीं पा रहे है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में एक विजन के तहत नए भारत निर्माण की नींव रखी और इसी के चलते आज जब वह जनता के बीच विकास को लेकर जाते है तो उन्हें जनता का चौतरफा समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर न होना सरकार की नीति और नीयत को स्पष्ट दर्शाता है। श्री गुर्जर बुधवार को अपने चुनावी अभियान के तहत सेंट्रल पार्क मार्किट, सेक्टर-28, 29, 30, 31, चावला कालोनी, सागरपुर , अजरौंदा गांव, सेक्टर-16 एस्टेट एसो., एसजीएम नगर, सेक्टर-48 एसबीसी पार्क, पटेल चौक एसजीएम नगर, धीरज नगर, ऐतमादपुर, दीपावली एंक्लेव पार्ट-2, ओम एंक्लेव आदि क्षेत्रों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। सेक्टर-28 में वैश्य समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी गुर्जर को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का भरोसा दिलाया।
लोगों के विजयी आर्शीवाद से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कहते थे कि सरकार एक रुपये गरीबों तक भेजती है तो उन तक केवल 15 पैसे पहुंचते थे, 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते है परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अगर गरीबों के हितों के लिए एक रुपया भेजती है तो वह पूरा एक रुपयो गरीब तक पहुंचता है, यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। भ्रष्टाचार पर सरकार ने जो चोट पहुंचाई है, उससे भ्रष्टाचार पर अकुंश लगा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों के दौरान आमजन की भावना के अनुरूप काम किया है, जहां सरकार देश की सुरक्षा में पूरी तरह से खरा साबित हुई है वहीं खाद, सिलेंडर, राशन की कालाबाजारी पर पूरी तरह से अकुंश लगाया, जिससे इसका सीधा लाभ आमजन को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना भारत से गरीबी मिटाकर गरीबों को आत्मनिर्भर बनाना है और इसी के तहत उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में 2022 तक हर गरीब को पक्के मकान देने का वायदा किया है। गुर्जर ने कहा कि केंद्र में भाजपा राज आने के बाद शहरों के साथ-साथ गांवों के हालात तेजी से बदले है, उज्जवला योजना ने जहां करोड़ों घरों में रोशनी की है वहीं आयुष्मान योजना से अनगिनत गरीबों को पांच लाख तक इलाज मुफ्त मिल रहा है। भाजपा ने करोड़ों परिवारों को अच्छे दिन लाकर एक सशक्त और समृद्ध भारत की नींव रखी है। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि अगर इस खुशहाली के दौर को जारी रखना चाहते है तो 12 मई को कमल का बटन दबाकर मोदी को मजबूत करने का काम करें।
इस अवसर पर बीआर गुप्ता, अरुण मित्तल, चंद्रशेखर गर्ग, सुभाष डागर, जोगेंद्र डागर, बिजेंद्र नेहरा, संजय खान, सुरेंद्र दत्ता, सोहनपाल, सुमित रावत, साहिल नंबरदार, भगत सिंह नागर, पार्षद विकास भारद्वाज, संदीप पार्षद, कर्मवीर बैंसला, कैलाश बैसला पूर्व पाष्ज्र्ञद, विनोद भाटी पार्षद, एसएस मिश्रा, गिरीश मिश्रा आलोक शर्मा सहित अनेकेों गणमान्य लोग मौजूद थे।