Todaybhaskar.com
faridabad| हरियाणा कर्मचारी महासंघ दवारा सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में प्रदेशव्यापी प्रोग्राम के तहत आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ फरीदाबाद के जिला प्रधान महेन्दर सिंह की अध्यक्षता में आबकारी व कराधान विभाग कार्यालय में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें फरीदाबाद जिले के ब्लाकों, तहसीलों के सभी विभागों के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान कर्मचारियों की सभा का संचालन वीरेन्दर गौड़ दवारा किया गया । मीटिंग में मुख्यवक्ता के तौर पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़, वित्तसचिव दिलबाग सिंह अहलावत, उपमहासचिव कुलदीप शर्मा ने वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि गत 18 सितम्बर 2017 को कर्मचारी महासंघ की प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उच्चाधिकारीयों सहित बैठक में जिन माँगों पर सहमति बनी थी उनको मुख्यमंत्री दवारा हरियाणा दिवस एक नवम्बर 2017 पर लागू करने के बारे आश्वासन दिया गया था।
जिनमे सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पूर्णरूप से मेडिकल कैशलेस करना, जोखिम भत्ता लागू करना, पिछली विसंगतियों को दूर करते हुए पंजाब के बराबर वेतनमान देना, प्रदेश के विभागों में लाखों रिक्त पड़े पदों पर स्थायी भर्ती करना, जनवरी 2016 से केंद्र के बराबर भत्ते लागू करना, सभी विभागों में स्थाई स्थानांतरण नीति बनाना, माननीय सर्वोच्च न्यालय दवारा समान काम समान वेतन लागू करना तथा हरियाणा कर्मचारी महासंघ दवारा सौंपे गये 29 सूत्रीय माँग पत्र को लागू करना शामिल आदि था । अतः हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने फैसला लिया कि उपरोक्त माँगों को लागू न करने के विरोध में महासंघ ने आगामी आने वाली 20 फरवरी 2018 को एक दिन की हड़ताल करने का निर्णय लिया है । यदि 20 फरवरी 2018 से पहले मानी गयी माँगों को जिनके प्रदेश की सरकार द्वारा मिनिट्स भी जारी कर दिये गये थे । यदि 20 फरवरी से पहले मानी गयी माँगों को लागू नही किया गया तो हड़ताल को अनिश्चितकालीन भी बढ़ाया जा सकता है। 20 फरवरी के दिन राज्य परिवहन, बिजली विभाग, पानी, शिक्षा विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, आबकारी व कराधान विभाग, प्रदेश के सभी सरकारी विभाग, बोर्ड व निगमें पूर्णरूप से हड़ताल के दौरान बन्द रहेंगे।
सभा को फरीदाबाद के बिजली यूनियन के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, आबकारी व कराधान विबजग से बजरंगलाल जांगड़ा, ओमप्रकाश भुक्कल, मूर्ति कटारिया, दयानन्द पांचाल, शैलेन्द्र सिंह, हरियाणा रोडवेज से दीपक बल्हारा, जयसिंह गिल, रनवीरसिंह, जिला महासंघ के चेयरमैन सुनील खटाना, बिजली यूनियन के यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जयभगवान आंतिल, बल्लभगढ़ के प्रधान रामनिवास, सचिव कर्मबीर यादव, एनआईटी से प्रधान बृजपाल तंवर, सचिव ईश्वर सिंह, पब्लिक हेल्थ से रामसरन, योगेश शर्मा, भरतसिंह नेगी आदि ने जिला फरीदाबाद कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने मीटिंग को सम्बोधित कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।।