निगम को नहीं चिंता, खुले में सो रहे लोग 

निगम को नहीं चिंता, खुले में सो रहे लोग 
rain basera mcf faridabad
फोटो- ओल्ड फरीदाबाद चौक पर निगम के रैन बसेरे के बाहर खुले में सोने को मजबूर व्यक्ति।

-नगर निगम फरीदाबाद के रैन बसेरों में लगे रहे हैं ताले
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। नगर-निगम की ओर से गरीबों को रैन बसेरों में सुलाने के दावे हो रहे हैं लेकिन इसी बीच गरीब खुले में सोने को मजबूर हैं। जिससे नगर-निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
पिछले दिनों रैन बसेरों की संख्या कम होने के कारण नगर-निगम की ओर से ओल्ड फरीदाबाद चौक पर रैन बसेरा यूनिट लगवाई गई थी। जिसमें बेसहारा लोगों को आश्रय मिल सके। जब रैन बसेरा यूनिट का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि यूनिट पर ताला लगा हुआ है। जिससे कई लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर थे। रैन बसेरा यूनिट के बाहर सो रहा कमल ने बताया कि वह रात को आकर यहां सोया था। तब भी यूनिट का ताला लगा हुआ था, जिसे खोला नहीं गया।

#रैन बसेरों की संख्या है बहुत कम
शहर में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों की संख्या के मुकाबले हर बार रैन बसेरों की संख्या न के बराबर होती है। संख्या को देखते हुए भी न ही नगर-निगम की ओर से और न ही नगर-निगम की ओर से रैन बसेरों की संख्या बढ़ाई जाती है।

#जिला रेडक्रास सोसायटी के दावे हुए फेल
रैन बसेरा यूनिट पर ताला लगा होने के कारण लोगों का यूनिट के बाहर सोना जिला रैडक्रास सोसायटी की लापरवाही को दर्शाता है। जिससे आज भी कई लोग बाहर सोने केेे  मजबूर हैं।

#कहां-कहां हैं रैन बसेरे
जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से ओल्ड़ फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक, सेक्टर-14 नशा मुक्ति केंद्र, सेक्टर-12 जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय, जनता कॉलोनी।

#यदि ऐसा हो रहा है तो यह सरासर गलत है। मैं अधिकारियों को बोलकर इसकी जांच करवाती हूं। खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों की जान से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
-सुमन बाला, मेयर, नगर-निगम

LEAVE A REPLY