निर्भया पर फिल्म दिखाने के लिए कार्रवाई करेंगे: राजनाथ

निर्भया पर फिल्म दिखाने के लिए कार्रवाई करेंगे: राजनाथ
rajnath singh
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

टुडे भास्कर डॉट कॉम
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्भया पर बने वृत्तचित्र का प्रसारण किये जाने से उन्हें पीड़ा हुई और मंत्रालय इस मामले में ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन पर उचित कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। सिंह ने गुरुवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली कार्यालय में होली मंगल मिलन समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन बीबीसी को  ‘भारत की बेटी’ वृतचित्र का प्रसारण नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय इस पर आवश्यक कार्रवाई करेगा। यह वृत्तचित्र 16 दिसंबर 2012 को मुनिरका में एक पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी मुकेश कुमार से साक्षात्कार के आधार पर बनाया गया था। सिंह ने कहा , ”हमने बीबीसी से इस वृत्तचित्र को प्रदर्शित नहीं करने के लिए कहा था लेकिन उसने इसे प्रदर्शन के लिये जारी कर दिया। प्रसारण को लेकर जो शर्तें थी उन्हें तोड़ा गया है। हम इसकी जाँच करेंगे और मंत्रालय उसके अनुसार कार्रवाई करेगा। इसके अलावा मैं इस संबंध में और कुछ नहीं कहना चाहता।” ब्रिटेन की फिल्म निर्माता लीसली उडविन द्वारा इस वृत्तचित्र को बीबीसी ने ब्रिटेन और अन्य देशों में बुधवार की रात को ही प्रसारित कर दिया। इस वृत्तचित्र को पहले भारत समेत कई देशों में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन प्रसारित किया जाना था। बीबीसी की तरफ से दिये गये एक बयान में कहा कि लोगों की बढती दिलचस्पी को देखते हुए इसे पहले प्रदर्शित कर दिया गया। सिंह ने कहा कि हमसे कोई चूक नहीं हुई है बीबीसी ने इस विवादास्पद वृत्तचित्र पर प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इसे प्रदर्शित कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY