todaybhaskar.com
faridabad| गांव के विकास की डोर अब नवनियुक्त सरपंच के हाथ में है। गांव में ही देश का असली निवास है। इसलिए अब नवनियुक्त सरपंच रणनीति बनाना शुरू कर दें। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर तिगांव की बुचना पट्टी में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
यह कार्यक्रम निर्विरोध पंचायत मेम्बर चुने जाने पर गजराज कौशिक ने आयोजित किया था। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी समेत तिगांव के दोनों सरपंच और मंधावली, भैंसरावली, फरीदपुर के सरपंच भी उपस्थित थे। राजेश नागर ने कहा कि वे सभी सरंपचों के साथ हैं और गांव के विकास में कमी नहीं छाडेंगे। उन्होंने कहा कि वे सरकार से गांव के विकास के लिए ग्रांट मंजूर कराएंगे। वे सदैव ग्रामीणों के साथ हैं और कई समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से बात की है। मौके पर तिगांव निवासी गोपी कौशिक ने सभी सरपंचों का परिचय कराया और कहा कि तिगांव में पहली बार दो सरपंच बन हैं लेकिन विकास एकसाथ मिलकर करना है। मौके पर बुजुर्ग राममूर्ति, मास्टर अतर सिंह, भैंसरावली गांव के पूर्व सरपंच श्रीकृष्ण दीक्षित समेत अन्य ने गांव की कुछ समस्याओं के बारे में नवनियुक्त सरपंचों को अवगत कराया।
इस मौके पर तिगांव के सरपंच ज्ञानेंद्र उर्फ पप्पू नागर, तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच भगत सिंह रिंकू जोड़ला, मंधावली गांव के सरपंच अशोक कौशिक, फरीदपुर गांव के सरपंच दयाचंद, भैंसरावली के सरपंच भूदेव, गोपी कौशिक, सुरेंद्र उर्फ बबली, मास्टर राममूर्ति, मास्टर दलबीर कौशिक, गजराज कौशिक, एडवोकेट बिजेंद्रदत्त कौशिक, बिशन, रिटायर्ड हेडमास्टर गोविंदराम, हरीचंद नागर, राजेन्द्र नागर, पवन अग्रवाल, सुनील कुमार, सुरेंद्र कौशिक, जयराज नागर, सुखबिंद्र नागर, सुनील नागर, धर्मदेव कौशिक, देवदत्त नागर सहित गांव की सरदारी मौजूद थे।