Todaybhaskar.com
faridabad| भारत के संविधान ने हम सभी को बराबरी का अधिकार दिया है लेकिन शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें अपने कर्तव्य भी निभाने होंगे । ये विचार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव सचिन ठाकुर ने गणतंत्र दिवस पर एसीनगर में ध्वजारोहण करते हुए व्यक्त किए। सचिन ठाकुर ने एसी नगर में मुस्लिम समुदाय के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
उन्होने कहा कि सभी धर्म के लोगों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी हैं तो नए भारत के निर्माण के लिए भी हमें मिलकर काम करना होगा। उन्होने सभी लोगों को गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हुए अपने नागरिक कर्तव्य निभाने की अपील की ।
सचिन ठाकुर ने कहा कि भारत का संविधान उसकी आत्मा है और उससे मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए हमें राष्ट्र की तरक्की में योगदान देना होगा। साथ ही उन्होने कहा कि आतंकवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, गरीबी और गंदगी मुक्त भारत के निर्माण के लिए राष्ट्र प्रथम की भावना का प्रचार बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि तिंरगे के तीन रंगों से प्रेरणा लेते हुए हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाना होगा।
सचिन ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की धार्मिक स्थानों पर तिरंगा फउहराने की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि फरीदाबाद की तरह देश का शायद का कोई ऐसा शहर हो ,जिसमें एक साथ धार्मिक स्थानों पर अपनी मर्जी से सभी धर्मों के लोगों ने धर्म की पताका के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराया है और संकल्प लिया है कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर, तिरंगे के तीन रंगों से प्रेरणा लेकर,सभी नए भारत का निर्माण करेंगे। गणतंत्र दिवस के इस समारोह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सचिन ठाकुर का तिरंगे के रंगो की पगड़ी पहनाकर सम्मान किया तो हर तरफ लगे तिरंगों के साथ आयोजन स्थल पर देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल भी दिखाई दिया। इस मौके पर महिलाओं और बच्चों सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।