पंडित एल.आर कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

पंडित एल.आर कॉलेज में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
pt lr college of technology,

Todaybhaskar.com
Faridabad| लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर पंडित एल आर कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी कबूलपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया| इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एलसी भारद्वाज द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया तथा सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता के सूत्र में देश को बांधने के शुभ कार्य को याद किया गया| कॉलेज के बच्चों ने इस अवसर पर कई रंगारंग व सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किये जिसमे राष्ट्रीय एकता के महत्त्व को दर्शाया गया| इस मौके पर बच्चों ने अपने अपने विचार प्रकट किये इस प्रोग्राम में कॉलेज की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसरसुनीता खुराना ने बच्चों को समाज के रूप से अवगत कराया और बताया की हम राष्ट्र में एकता कैसे ला सकते है साथ-साथ उन्होंने बच्चो के जीवन में आने वाले सफल भविष्य की और मनोकामना की कि बच्चे अपनी ज़िंदगी एक जुट होकर दुसरो कि मदद के साथ जिए|
संस्था के निर्देशक आर पी आर्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्र से विभिन्न कुरूतियो को समाप्त करने के लिए प्रेरणा दी गई जिसमे जातीवाद, क्षेत्रवाद या भाषावाद शामिल है| इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्र में स्वतंत्रा के लिए सभी महापुरुषों को याद किया गया और विशेष रूप से सरदार वल्लभ भाई पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी  गई और उनके  प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता दर्शाई गई|

LEAVE A REPLY