-भाईयों को बुरी नजर से बचाने के लिए नजरबट्टू राखी की बढ़ी डिमांड
– बच्चों को भा रही कार्टून के पात्रों वाली राखियां
यशवी गोयल
फरीदाबाद। रक्षाबंधन पर्व पर भाई को बुरी नजर से बचाने के लिए नजरबट्टू की राखी
बाजार में उपलब्ध है। यह राखी नजरबट्टू के साथ मोतियों से सजी हुई है। जो देखने में सुंदर होने के कारण महिलाओं को खूब पसंद आ रही है।
एनआईटी पांच स्थित कुकरेजा गिफ्ट गैलरी की दुकानदार रितु कुकरेजा ने बताया कि इस बार नजरबट्टू की राखी बाजार में नई आई है। भाईयों को बुरी नजर से बचाने के लिए बहनों को यह राखी आकर्षित कर रही है। जिसे महिलाएं खूब खरीद रही हैं। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 50 रुपये है।
रक्षाबंधन पर्व को भुनाने के लिए बाजार डिजाईनर रंग-बिरंगी राखियों से सज चुके हैं। भाई की कलाई पर प्यार का धागा बांधने के लिए बहनें खरीदारी कर रही हैं। बाजार भी पूरी तरह से गुलजार हो गए हैं। अलग अलग तरह की राखियां मिल रही हैं। इस बार बाजार मेंं डिजाइनर राखियों की भरमार है। भाई और भाभी के लिए स्पेशल राखी बाजार में आई है। जो बहनों को खूब भा रही है। दुकानदार सोहन सिंह ने बताया कि कुंदन, चंदन, रूद्राक्ष, नग, धागों की राखियां उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 50 से लेकर 150 रुपये तक है। वहीं भाभियों के लिए लुंबा राखी भी बाजार में उपलब्ध है।
भाई के हाथ पर सजेगी गुलाब के फूलों की राखी
इस बार बाजार में गुलाब के फूलों के डिजाइन की राखी आई है। यह इतनी खूबसूरत और रियलिस्टिक है कि भाई के हाथ पर बंधते ही यह नैचुरल फ्लावर की तरह लगेगी। इसमें गुलाब राखी बहनों को काफी पसंद आ रही है। यह देखने में बेहद खूबसूरत है। इससे यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह बहनों को खूब भा रही है। इनकी फ्लावर राखी की रेंज बजट में होने से खरीदारी खूब हो रही है।
बच्चों को भा रही कार्टून के पात्रों वाली राखियां
छोटे बच्चों को कार्टून वाली राखी पसंद आ रही है। बाजार में डोरेमोन, हैरी पोटर, बेनेटन, छोटा भीम, मिकी माउस, पूसी, सिनचैन डिजाइन में राखी मिल रही हैं। इनकी कीमत 50 रुपए से शुरू है। बैटरी राखी भी है। इसमें बटन ऑन होते ही लाइट जलने लगेगी। इसके अलावा रोली और चावल का भी अलग से पैकेट मिल रहा है। इसकी कीमत 10 रुपए है।