Todaybhaskar.com
Faridabad| आज गांव झारसेतली के सरकारी स्कूल में 7 वा फुटबॉल टूनामेंट मैच का आयोजन डागर फुटबॉल क्लब झारसेतली द्वारा कराया गया जिसमें नंगला और घेंघोला टीम के बीच मैच हुआ नगला की टीम के प्लेयर पवन कर्मवीर विनोद कपिल नीरज तरुण रमेश इंदर मोहित सुरेश प्रमोद अनुज ने दूसरी घेघोला टीम के प्लेयर साहिल दिनेश कपिल वेद प्रकाश हितेश चिंटू अशोक कुलदीप पदम मोहित सचिन के साथ फुटबाॅल मैचा खेला।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री स्व. पं. षिवचरण लाल शर्मा जी के सुपुत्र एवं समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने दोनों टीमों से हाथ मिला मिलाकर उन्हें विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
मैच की शुरूआत से पहले आनंद मेहता जी ( प्रधान जिला फुटबॉल संघ फरीदाबाद)जी की माता विमल मेहता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है खेलों से सामाजिक समर सता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाड़ियों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है भाई मुनेश पंडित जी के साथ रमेश डगर जी हरवीर मावी पारस पाहिल जी का गांव की सरदारी और युवा साथियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वहां पर मौजूद सदस्य टेकचंद डगर जी महेंद्र डगर जी राजेंद्र डगर जी राजेश डागर जी इंद्रजीत डगर जी गिर्राज डागर जी संजय डागर दीपक डगर प्रदीप डागर सौरव धर्मेंद्र अनिल पंकज सोनू राजेश अनिल मौजूद रहे