Todaybhaskar.com
Faridabad| मोरारी बापू जी के श्रीमुख से फरीदाबाद में 26 मई से 3 जून तक होने वाली श्रीराम कथा कीतैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-15 में काठी नंबर 999 में कार्यालय स्थापित किया गया है.इस मौके पर हवन और भोज का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाईसप्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्य भल्ला, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंडस्टडीज के वीसी डॉ एनसी वाधवा समेत कई जाने-माने लोग शामिल हुए.
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के लिए ये बहुत गर्व की बात है की मोरारी बापू जी यहाँ लोगों के बीच आ रहे हैं, उन्होंने यहाँ मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस नेक कार्य में जुड़ें. उन्होंने इसमौके पर डॉ प्रशांत भल्ला और डॉ अमित भल्ला का भी धन्यवाद् किया की उन्होंने इस नेक कार्य का बीड़ा उठाया है.इस दौरान डॉ प्रशांत भल्ला ने 26 मई से 3 जून तक होने वाले कार्यकर्म और उसकी व्यवस्थाओं के बारे में सबकोजानकारी दी.
कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया साथ ही उन्होंने सहयोग देने का वादा किया.यहाँ साई धाम के मोतीलाल गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद के जिला मंत्री काली दास गर्ग, श्री बांके बिहारीमंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, फरीदाबाद के पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, मशहूर कवि दिनेश रघुवंशी, सेक्टर 15 केगुरुद्वारा से ख़ज़ान सिंह संधू, जीएस बिंद्रा, केंद्रीय सनातन धर्म सभा के प्रेजिडेंट सविंदर खुल्लर, आर्य समाज सेक्टर15 के चीफ कोषाध्यक्ष जेएल आहूजा, डिप्टी सेक्रेट्री एसके बंसल, प्रधान एसपी अरोरा, जोगीराम जी, राजीव शर्मा,प्रमोद गुप्ता, जेपी गुप्ता और कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे|