मुरैना में बोले बसपा प्रत्याशी करतार भड़ाना बेरोजगारी खत्म करना मेरा मकसद

मुरैना में बोले बसपा प्रत्याशी करतार भड़ाना बेरोजगारी खत्म करना मेरा...
kartar bhadana

Todaybhaskar.com
मुरैना|  मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने सात विधानसभा क्षेत्र में एक साथ पार्टी कार्यालयों का शुभारंभ किया| इससे पूर्व श्री भड़ाना ने महात्मा ज्योतिबा फूले, साहू जी महाराज कुर्मी व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया|
अपने संबोधन में श्री भड़ाना ने कहा कि वह बहन कुमारी मायावती के आदेश पर एक बेटा और एक भाई बनकर आपके बीच आए हैं  उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर आपका सहयोग मिला तो वे एक लायक बेटा और सेवक बनकर मुरैना क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे.
श्री भड़ाना ने कहा कि मुरैना संसदीय क्षेत्र में रोजगार नहीं है हमारे बेटों और भाइयों को रोजगार के लिए मुंबई सूरत और दिल्ली आदि जगहों पर जाना पड़ता है . उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह यहां उद्योग धंधे स्थापित करके इतने रोजगार प्रदान करेंगे कि किसी और को बाहर जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी|
श्री भड़ाना ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं लेकिन चुनाव आयोग हेलीकॉप्टर पर सवार होकर करतार भडाना की साथ चुनावी सभाएं,  कहां मुरैना से बेरोजगारी दूर करेंगे|
इस अवसर पर उनके साथ बसपा के जॉन इंचार्ज पूर्व विधायक मनीराम धाकड़ स्टार प्रचारक केदार कंसाना बसपा मुरैना के जिला अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र कुशवाहा व भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कंसाना भी उपस्थित रहे ने समय में कटौती कर दी है इसलिए उन्हें कम समय मिल पा रहा है . उन्होंने हेलीकॉप्टर पर सवार होकर विजयपुर की चंबल कॉलोनी श्योपुर में टीन शेड सबलपुर में अनाज मंडी जोरा में गल्ला मंडी अंबाह में मेला ग्राउंड सुमावली में जोधा सरकार के पास और मुरैना के टेकरी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
इस अवसर पर उनके साथ बसपा के जॉन इंचार्ज पूर्व विधायक मनीराम धाकड़ स्टार प्रचारक केदार कंसाना बसपा मुरैना के जिला अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र कुशवाहा व भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कंसाना भी उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY