टुडे भास्कर डॉट कॉम
वर्ल्ड कप 2015 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का चयन हो गया है. सिलेक्शन कमिटी ने 30 संभावितों में से उन 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीमः एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।
मोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।
ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडियाः एम एस धोनी (कप्तान), विराट कोहली, (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, धवल कुलकर्णी।
बैठक के दौरान क्या कुछ हुआ…
टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक युवराज सिंह की वापसी पर बात हुई, 15 सदस्यीय टीम में उनको शामिल किए जाने को लेकर आखिरी फैसला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया. 30 संभावितों के चयन के समय धोनी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने के खिलाफ थे।
रवींद्र जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी गई. फिजियो नितिन पटेल को बैठक में फिर से बुलाया गया. रवींद्र जडेजा की फिटनेस रिपोर्ट पर देंगे अपडेट. खबरें आ रही हैं कि जडेजा का 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना तय।