todaybhaskar.com
faridabad| लाल बत्ती कल्चर को खत्म करके नेताओं में सेवक होने की भावना जगाना मोदी सरकार का बड़ा फैसला है।
ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने व्यक्त किए। विपुल गोयल ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने के बाद कहा कि लोकतंत्र का मतलब जनता का शासन है जिसमें सबके रहन सहन और सबके लिए नियम-कानून एक जैसे होने चाहिए। विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो पहले ही संदेश दिया था कि वो प्रधान सेवक हैं प्रधानमंत्री नहीं। उन्होने कहा कि नेता हो या अधिकारी ,सभी जनता के सेवक हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में बदलाव के लिए चलाए गए सभी अभियान अब तक सफल साबित हुए हैं और भविष्य में सभी योजनाएं जनहित में कारगर साबित होंगी।