टुडे भास्कर डॉट कॉम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के जरिये ‘मन की बात’ देशवासियों के सामने रखी. इस बार उन्होंने नशे पर बात की और ड्रग्स के 3डी असर के बारे में बताया. उन्होंने 3डी का मतलब समझाया- डार्कनेस, डिस्ट्रक्शन और डिवास्टेशन. पीएम मोदी ने कहा, ‘ड्रग्स का पैसा आतंकवादियों के पास जाता है, जिससे वे शस्त्र खरीदकर देश के जवान के सीने में गोलियां दाग देते हैं.’
प्रधानमंत्री ने पेरेंट्स से अपील करते हुए कहा, ‘अगर ड्रग्स से बचना है, तो अपने बच्चे को ध्येयवादी बनाइये, सपने देखने वाले बनाइये. विवेकानन्द जी ने कहा है- एक विचार को लो, उस विचार को अपना जीवन बना लो. उसके बारे में सोचो, उसके सपने देखो और जीवन में उतार लो.’
‘मन की बात’ में PM मोदी की अहम बातें
– यह देश की पीड़ा है, मैं उपदेश नहीं दे रहा सिर्फ दुख बांट रहा हूं, ड्रग्स की समस्या पर जिम्मेवारी का माहौल बनाना चाहता हूं
– नशे की लत बुरी है, बालक बुरा नहीं है
– जब कोई लक्ष्य न हो तब जीवन में ड्रग्स का प्रवेश हो जाता है
– मैं नशे में डूबे नौजवानों से पूछना चाहता हूं कि क्या कभी सोचा है कि जिन पैसों से आप ड्रग्स खरीदते हैं, वो पैसे कहां जाते हैं?
– लोगों से आग्रह करता हूं कि सब मिलकर ‘ड्रग्स मुक्त भारत’ के साथ एक लगातार मूवमेन्ट चलाएं. क्या हम #DrugsFreeIndia हैशटैग के साथ मूवमेंट चला सकते हैं?
– अगर प्रकृति देखनी है, ईश्वर का प्राकृतिक रूप देखना है तो आप नार्थ-ईस्ट जरूर जाइये
– ‘ड्रग फ्री इंडिया’ अभियान की शुरुआत हो. कलाकार, संत, खिलाड़ियों से अपील है कि वह भी लोगों को जागरूक करें
– आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 2015 के नववर्ष की भी मैं पहले से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं
– भारत के योग प्रस्ताव का 177 देशों का को-स्पॉन्सर बनना वर्ल्ड रिकॉर्ड है
– यूएन ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने के लिए स्वीकृति दी, हमारे लिए यह बहुत ही गौरव और आनंद का अवसर है
– जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम ने कठिनाइयों के बीच मुंबई को हराकर जो विजय प्राप्त की, वो अभूतपूर्व है
– मैं वर्ल्ड कप विजेता ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिला, मुझे उनकी ऊर्जा देख कर बहुत खुशी हुई, मुझे उनसे मिलकर उर्जा मिली
– मुख्यमंत्रियों की मीटिंग के दौरान हमने रिट्रीट का कार्यक्रम प्रारंभ किया. सभी मुख्यमंत्री और मैं बराबर के मित्र के रूप में बैठे