टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। इच्छा, त्याग मन में हो तो किसी भी कार्य को सफलता पूवर्क संपूर्ण किया जा सकता है। कोई भी कार्य स्वयं द्वारा किया गया छोटा या बडा नहीं होता। यह बात ओल्ड फरीदाबाद स्थित नवोदय सरस्वती हाई स्कूल में फरीदाबाद के विधायक विपुल गायेल के बडे भाई विनोद गोयल ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए कही। बच्चों को शपथ दिलवाते हुए गोयल ने कहा कि शपथ केवल स्वयं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। शपथ का मतलब मन में धारणा और इश्वर साक्ष्य होता है। इन्हीं साक्ष्यों को आधार मानकर हम किसी कार्य को करने में सफल होते हैं उन्होंने कहा कि युवाओं में देश की दिशा और दशा बदलने की क्षमता होती है आज देश के प्रधानमंत्री और मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश और प्रदेश के नागरिकों के साथ-साथ युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान से जुडने का आह्वान किया है। हमारा कर्तव्य बनता है कि परोपकार के इस कार्य में हम एकजुटता से स्वच्छता का अभियन चलाए, क्योंकि स्वच्छता से मन और मस्तिष्क दोनों ही तनाव रहित रहते हैं। स्वच्छ वातावरण में बीमारियां दूर-दूर तक नहीं फटकती इसलिए हमें स्कूल, घर और अडोस पडोस को साफ और शुद्ध रखने का संकल्प लेना चाहिए। स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी एम.जी. शर्मा ने कहा कि सफाई अभियान से सभी संस्थाओं को जुडना चाहिए ताकि हम इस पुनीत कार्य में और बल प्रदान कर सके। प्रदूषण पर चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि आज के युग में सदुपयोग हो रही पालीथिन वातावरण के लिए भारी खतरा साबित हो रही है, जहां यह जमीन को बंजर करने पर उतारू है वहीं पोलीथीन कैंसर जैसे रोगों को भी जन्म दे रही है।
इस अवसर पर प्रवीन चौधरी, वीरेंद्र चंदीला, शिवकुमार, गौरव पाराशर ने ाी अपने विचार प्रकट किए। इससे पूर्व अतिथियों सहित स्कूल के छात्रों ने बाढ मोहल्ला, बस्सा पाडा, बाल्मीकि बस्ती के आसपास झाडू लगाकर सफाई की तथा नालियों के साथ सफेदा भी डाला। वहीं पालीथीन के विरूद्ध घरों में पोस्टर बांटकर महिलाओं को जागृत किया कि वे बाजार से सामान पोलीथीन में नहीं बल्कि जूट के थैलों में लेकर आए ताकि हम स्वस्थ और स्वच्छ रहे।