विधायक विपुल गोयल चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पटना

विधायक विपुल गोयल चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पटना
vipul goel bjp faridabad
विधायक विपुल गोयल को पुष्प देते हुए

todaybhaskar.com
faridabad| फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल जी पहुंचे पटना एयरपोर्ट। पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक नेता अशोक जॉर्ज एंव शीला सैंटीयागो की टीम और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल जी , पृथला विधायक टेकचंद शर्मा जी , भाजपा फाइनेंस कमेटी हरियाणा के चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता जी , भाजपा के युवा नेता विजय शर्मा जी, एडवोकेट छत्रपाल जी, कमल जख्मी जी का  फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
बिहार में 28 अक्टूबर 2015 को होने वाले तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना शहर के बांकीपुर चुनावी छेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितिन नवीन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे । विधायाक विपुल गोयल ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी , पिछले दो चरणों के मतदान के प्रतिशत को देखते हुए यह साफ – साफ दिख रहा है कि बिहार चुनाव में भाजपा की लहर है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार में बनना तय है । विधायक विपुल गोयल जी के पटना पहंचने से वहां के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला, युवाओं का कहना है कि फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल जी द्वारा किए गए कार्य जैसे कि शहर में  2 लाख पौधे लगाना, राष्ट्रीय रक्षा दिवस के मौके पर फरीदाबाद के टाउन पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराना यह सब काम अपने आप में एक विश्व रिक़ॉर्ड है पटना के बांकीपुर में चुनाव प्रचार करने के दौरान विधायक विपुल गोयल जी के साथ बिहार मण्डल से  pray for india पटना के जिला अध्यक्ष विपुल मिश्रा जी, pray for india बिहार के अध्यक्ष बी के पाण्डेय जी , रतन जी , जॉनी जी, सोनू ,चंद्र प्रकाश और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY