Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। विधानसभा एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर-55 स्थित अस्पताल के बनी इमारत में अस्पताल शुरू करने की मांग उठाई। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उनकी विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर 55 में कौशल विकास केंद्र को शिफ्ट करके अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2014 में सेक्टर-55 में अस्पताल के लिए एक इमारत बनवाई गई थी। जिसमें विगत पांच सालों में अस्पताल शुरू नहीं हो पाया। वह इमारत कौशल विकास केंद्र को स्थानांतरित कर दी गई है। विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जो अस्पताल की इमारत सेक्टर-55 में हैं, उसमें अस्पताल शुरू हो जाने से एनआईटी विधानसभा के साथ-साथ बल्लभगढ़ के लोगों को भी लाभ मिलेगा। विशेषकर संजय कॉलोनी एवं राजीव कॉलोने के लोगों के लिए बनवाया गया था।
उनकी मांग है कि उस इमारत में अस्पतल को शुरू करवाया जाए। ताकि जिला नागरिक अस्पताल पर मरीजों का भी भार कम हो सकें। विधायक ने बताया कि उन्होंने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को भी सौंपा है।