टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। एक संस्था के कार्यक्रम में फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने लोगों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह लोग समस्याओं के निराकरण के लिए उनके दरवाजे के चक्कर न काटकर उनके व्हाट्स एप पर आएं। उन्होंने अपना व्हाट्स एप नंबर ाी सभी को जारी किया।
लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी का जादू उनके विधायकों के सिर पर ाी चढक़र बोल रहा है। अब फरीदाबाद शहरी सीट से भाजपा विधायक विपुल गोयल को ही ले लें। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की फरीदाबाद शाखा ने सेक्टर सात में उन्हें स्थानीय जनसमस्याओं के समाधान के लिए बुलाया था लेकिन विधायक विपुल गोयल ने लोगों से स्पष्ट कह दिया कि वह उनके या उनके दरवाजे के चक्कर काटकर परेशान न हों और उनके व्हाट्स एप पर अपनी समस्याएं भेजें। वह उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गोयल ने कहा कि आज का युग आधुनिक संसाधनों का है इसलिए इनका प्रयोग करें। गोयल ने लोगों से कहा कि वह उनके व्हाट्स एप नंबर 9717424242 और ईमेल– complaint@vipulgoel.net पर अपनी शिकायतें भेजें। विधायक ने लोगों को विश्वास जताया कि उनके आकर शिकायत देने और इन साधनों से शिकायत देने दोनों की कार्रवाई समय में कोई अंतर नहीं आएगा, बेशक आप लोगों का समय बचेगा। जिसका सदुपयोग आज समाज के अन्य काम करने के लिए कर सकेंगे।
इस मौके पर ग्राहक पंचायत के प्रांत संयोजक प्रदीप बंसल ने विधायक के सामने इलाके में खारे पानी, सीवर जाम, टूटी फूटी सडक़ें व सफाई के बारे में जानकारी दी और लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप तेवतिया, पार्षद अनिल अरोड़ा, डी सी चावला, विष्णु गुप्ता, राम किशन बंसल, बजरंग, मुनेश शर्मा, अंशु महेंद्र, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद थे।