Yashvi Goyal
फरीदाबाद| विधानसभा एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा विजय श्री के बाद से ही एक्शन में हैं| रात को छापे मारने के लिए मशहूर हो चले नीरज लोगों को सफाई के फायदे भी गिनवाते हैं| अब उन्होंने इलाके के लोगों से मिले इनपुट के आधार पर एक मांग पत्र सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंपा है| माना जा रहा है कि चुनाव के एक महीने के अंदर इतना बड़ा मांग पत्र अभी तक किसी विधायक ने नहीं दिया है| विधायक का दावा है कि सीएम ने उनकी सभी मांगों पर खुले दिल से गौर करने की बात की है|
विधायक नीरज शर्मा ने सीएम खट्टर को बताया कि उनके फरीदाबाद विधानसभा एनआईटी 86 के 60 फुट रोड को सीपीसीबी केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के द्वारा हॉटस्पॉट में चिन्हित किया गया है। जो चिंता की बात है|
शर्मा ने बताया कि उनके इलाके के लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है ऐसे में वह चुप नहीं रह सकते|
उन्होंने नगर निगम के 4 वार्डों पर एक एसडीओ लगे होने पर चिंता जताई और हर वार्ड में अलग अलग एसडीओ लगाने, हर वार्ड में 100-100 सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाने, निगम के रेहड़ी, ट्रेक्टर, जेसीबी की संख्या बढाने, ट्यूबवेल ऑपरेटर की हाजिरी के लिए फेस स्केनर तथा मूवमेंट रजिस्टर उपलब्ध करवाने, गांवों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा की महा ग्राम योजना में शामिल करने, गांव कुरेशीपुर के प्राथमिक स्कूल को मैट्रिक स्कूल में अपग्रेड करने, गौंछी ड्रेन का पानी ट्रीट करने, सेक्टर 55 में कौशल विकास केंद्र को शिफ्ट करके अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने, एचआरडीएफ स्कीम के तहत गांव कोट, सिरोही, फतेहपुर तगा, टिकरी खेड़ा, धौज, मादलपुर, क़ुरैशीपुर, आलमपुर, खोरी जमालपुर, मांगर, सिलोखडी में लंबित पड़े विकास कार्य शुरू करने, पूरे विधानसभा क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम के लिए फागिंग करवाने, गांव पाली के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं व 12वीं कक्षाओं में विज्ञान व वाणिज्य की कक्षा शुरू करवाने, विधानसभा में एक महिला कॉलेज खोलने, गांव कुरेशीपुर की सड़क को आरएमसी की करवाने, विधानसभा के निजी स्कूलों के पास गंदगी की सफाई करवाने, सेक्टर 52 से गौंछी से सटी करीब डेढ़ एकड़ जमीन नगर निगम की खाली जमीन पर पार्क बनवाने, गौंछी में बेहाल पड़े तालाबों को आदर्श तालाब योजना के तहत सुधरवाने, गांव मांगर की सड़क को फिर से बनवाने, डबुआ सब्जी मंडी के मेन गेट के साथ पुनर्वास विभाग की कई एकड़ खली जमीन को कूड़ा मुक्त कर पार्क बनाने आदि मांगों को रखा है|
जेबीटी संस्थान में आरक्षण बढाने की भी मांग
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गांव पाली में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जेबीटी की पढ़ाई के लिए खोला गया था| उस समय गांव वालों ने 10 एकड़ जमीन सरकार को दी थी और सरकार ने 5 बच्चे गांव पाली के लेने का वादा किया था लेकिन अब गांव वाले अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कम से कम 20 बच्चों को संसथान में अरक्षित करने की मांग कर रहे हैं| जिसे भी उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने रखा है|