अग्रसेन समाज के बेहतर व्यक्तित्वों को मिली सराहना
YASHVI GOYAL
Faridabad| हमारे अग्रसेन महाराज ने एक ईंट एक रुपया का नारा देकर सर्वसमाज की तरक्की और खुशहाली का मार्ग दिखाया था। जिसे आज भी अग्रवाल समाज आगे बढ़ा रहा है। देश में बड़ी-बड़ी धर्मशालाएं, मंदिर, भंडारे लगाने में अग्रवाल समाज सबसे आगे रहता है। यह बात विधायक नरेंद्र गुप्ता ने श्री अग्रसेन समाज द्वारा आयोजित 24वें अग्रपरिवार मिलन समारोह में कही। समारोह सेक्टर-11 के अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया गया था।
अग्रपरिवार मिलन समारोह में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज सर्व समाज की सेवा करने में सबसे आगे रहता है। आज भी शहर में कोई सामाजिक कार्य होना होता है या मंदिर बनाना होता है या भंडारा लगाना होता है तो सबसे पहले समाज अग्रवंशियों के पास आते हैं। महाराज अग्रसेन जी ने हमें सेवा भाव करना सिखाया था, जिसको अग्रवाल आज तक आगे बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अरूण बजाज ने बताया कि आज अग्रपरिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर भर में रहने वाले अग्रवाल परिवारों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया है साथ ही जिनकी इस वर्ष वैवाहिक जीवन की सिल्वर जुबली और गोल्डन जुबली मनाई है उन्हें भी सम्मानित किया गया है। ताकि युवा पीढ़ी उन्हें देखकर रिश्ते निभाना सीखे।
समारोह में प्रोत्साहन चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नम्रता मित्तल ने अपने पति संजीव मित्तल को माला पहनाकर सिल्वर जुबली की खुशी साझा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के मौजिज लोग मौजूद रहे। narender gupta mla faridabad
FARIDABAD NEWS, FARIDABAD