-विधायक ने कई कालोनियों में जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं
todaybhaskar.com
faridabad। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज क्षेत्र के ओम एंक्लेव, दीपावली एंक्लेव, बसंतपुर कालोनी, सरस्वती कालोनी, रोशन नगर, अजय नगर व सूर्या विहार आदि का दौरा करके लोगों की समस्याओं को जाना। इस दौरान विधायक ललित नागर के समक्ष कालोनीवासियों ने गंदे पानी की निकासी, गालियों को पक्का कराने, दुर्गा बिल्डर से पल्ला पुल तक के नाले का निर्माण करवाने, ओम एंक्लेव के नाले की सफाई करवाने के साथ-साथ कालोनियों में पीने के पानी की उचित व्यवस्था किए जाने की मांगें रखी।
लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की मांग प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाना उनका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुड्डा सरकार के दौरान तिगांव क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाए गए थे परंतु भाजपा सरकार तिगांव विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास कार्याे में सौतेला व्यवहार बरत रही है, जिसके चलते क्षेत्र में विकास कार्याे पूरी तरह ठप्प होकर रह गए है, जो विकास कार्य कांग्रेस शासनकाल में उन्होंने मंजूर करवाए थे, उन्हीं कार्याे का उद्घाटन करके भाजपा नेता झूठी वाहवाही लूट रहे है।
नागर ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया था और उस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो वर्ष के अंदर पल्ला पुल के निर्माण का उन्हें लिखित में आश्वासन दिया था क्योंकि इस पुल के न बनने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी उन्होंने तिगांव क्षेत्र की कालोनियों में व्याप्त बिजली, पानी, सीवरेज व सडक़ें आदि की समस्याओं को दूर करवाने की मांग मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार के मंत्रियों के समक्ष उठाई थी परंतु भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा सरकार मात्र 13 मिनट में 5 महत्वपूर्ण बिल बिना विपक्ष के चर्चा के पास कर दिए, जिससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
नागर ने कहा कि प्रदेश की जनता फिर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के शासनकाल को याद लगी है और आने वाले समय में प्रदेश से भाजपा सरकार का सूपडा साफ होगा और फिर से कांग्रेस के रुप में जनता हरियाणा में अपनी सरकार बनाएंगी। विधायक ललित नागर ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी उपरोक्त समस्याओं को दूर करवाने के लिए वह जल्द ही जिला उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें इन समस्याओं से अवगत करवाकर हल करवाने का भरसक प्रयास करेंगे।
इस मौके पर अनुराग बैंसला, सतपाल दायमा, रिजवान आजमी, गोविंदा, नवीन अत्री, दीपक यादव, अनिल बैंसला, ब्रहम प्रधान, मुकुटपाल, राशिद चौहान, सतपाल नागर, राजू नागर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।