बिहार में हुई भाजपा के अहंकार की हार : ललित नागर

बिहार में हुई भाजपा के अहंकार की हार : ललित नागर
mla lalit nagar faridabad
महागठबंधन की जीत पर विधायक ललित नागर लड्डू बाटते हुए।

महागठबंधन की जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्र
todaybhaskar.com
faridabad। बिहार में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास पर ढोल नगाड़ों एवं पटाखे फोडक़र जीत का जश्र मनाया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक ललित नागर का मुंह मीठा कराया व लड्डू बांटकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि बिहार में भाजपा की हार अहंकार की हार हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अहंकारी नीतियों और जुमलों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह तो एक शुरुआत है, आने वाले समय में भाजपा पार्टी का अस्तित्व पूरे देश से समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी फैसलों के खिलाफ सडक़ से लेकर संसद तक जो आवाज उठाई है, उसी का परिणाम है कि पहले भाजपा को दिल्ली में और अब बिहार में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। श्री नागर ने कहा कि आने वाले समय में उत्तरप्रदेश व पंजाब सहित जिन-जिन राज्यों में चुनाव होने है, वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि लगभग डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित रही है। श्री नागर ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय  अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रैलियों के माध्यम भाजपा सरकार की सच्चाई जनता के समक्ष रखी और जनता ने भी इस सच्चाई पर अपनी मोहर लगाते हुए भाजपा पार्टी  को सिरे से नकारते महागठबंधन को प्रचंड बहुमत से सत्तासीन कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई अह्म सीटों पर विजयश्री हासिल की है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी जनमानस के हकों की लड़ाई लडते हुए पुन: केंद्र व हरियाणा प्रदेश में सत्ता में विराजमान होगी।
इस अवसर पर एडवोकेट सुखबीर, सुनील भाटी चेयरमैन, गंगाराम, अनुराग बैंसला, युद्धवीर झा, विपिन गुलाटी, आनन्द गोयल, लिखी नागर, महेश नागर, गोविंद बैंसला, मनोज नागर, अंकित गोयल, डा. सुखबीर सिंह, आनन्द कुमार, कुलबीर सिंह, डा. हरदत्त कुमार, जोगिन्द्र पायला, शिवशंकर सुमन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

महागठबंधन की जीत पर विधायक ललित नागर लड्डू बाटते हुए।

LEAVE A REPLY