विधायक ने सैक्टर-15 में किया सड़क का उद्घाटन

विधायक ने सैक्टर-15 में किया सड़क का उद्घाटन
mla vipul goel bjp
सैक्टर-15 में प्रेरणाधाम के पास जर्जर हालत में पड़ी सड़क का उद्घाटन करते विधायक विपुल गोयल

todaybhaskar.com
faridabad| विधायक विपुल गोयल ने आज सैक्टर-15 में प्रेरणाधाम के पास जर्जर हालत में पड़ी सड़क का उद्घाटन किया, जोकि 54 लाख रूप्ये की लागत से आरएमसी की बनेगी।
इस मौके पर श्री गोयल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होने क्षेत्र की जनता से जो वादा किया है कि उनके कार्यकाल में कोई भी सड़क, पानी ओर सीवरेज की समस्या नही रहेगी, उस पर जोर-षोर से कार्य चल रहा है ओर उन्होने इस बात पर भी जोर दिया हुआ है कि वर्ष 2016 के अन्दर ही वो क्षेत्र की सभी सड़कों को पक्का करवा देगें, जिस बारे सभी अधिकारियों को आदेष दिए हुए हैं । श्री गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जनता से उन्हे भरपूर प्यार ओर सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए वो उनके आभारी हैं ओर जनता ने जिस विष्वास से मुझे अपना प्रतिनिधी बनाया है मै उस कसौटी पर खरा उतरने के लिए दिन-रात लगा हुआ हूॅ, जनता से किए हर वादे को पूरा किया जायेगा ।
इससे पहले स्थानीय लोगों ने गोयल का फूलमालाओं ओर पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आपको विधायक चुनकर वो बहुत ही खुश है ओर उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के लिए लोगों ने धन्यवाद भी किया ओर साथ ही बुजुर्गों ने सभी पार्कों की मरम्मत करने व सैंट्रल पार्क में ओपन जिम लगाए जाने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर लोगों में खुषी की लहर थी ओर चर्चा थी कि आज से पहले इन सड़कों की किसी विधायक ने गौर नही कि ओर आज इस सड़क के बनने से एपीजे स्कूल के हजारों बच्चों को भी फायदा होगा जो रोजाना इस सड़क से गुजरते हैं । इस मौके पर लोगों ने विधायक के समक्ष कुछ समस्यांए भी रखी।
जिनका उन्होने जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर श्याम लाल गोयल,, प्रवेष महता, सोमनाथ मल्होत्रा, पूर्व पार्षद, विजय शर्मा, हरपाल सिंह आनन्द महता, भीम अरोड़ा, ओपी बहल, राजीव नागपाल, षिवानी राजपाल, एसएल गाबा, रमेष बन्सल, कार्यकारी अभियन्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY