कोयला खदान मजदूरों के हृदय का ख्याल रखेगा मेट्रो अस्पताल

कोयला खदान मजदूरों के हृदय का ख्याल रखेगा मेट्रो अस्पताल
metro hospital faridabad,
Yashvi goyal
फरीदाबाद। मध्य प्रदेश स्थित सिंगरोली की कोयला खदान में हजारों मजदूर काम करते हैं। कोयला खदानों में काम करने वाले लोगों को अकसर हृदय संबंधित रोगों की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन इसके बारे में अकसर उन्हें जानकारी नहीं होती है और वह हृदय रोगों की चपेट में आ जाते हैं लेकिन चिकित्सा क्षेत्र में दिनों-दिन ख्याति प्राप्त कर रहे फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित मेट्रो अस्पताल को इन मजदूरों के दिल का ख्याल रखने का मौका मिल सकता है।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो अस्पताल की एक टीम सिंगरोली की कोयला खदान मजदूरों को हृदय रोगों से बचाने के लिए एक प्रजेंटेशन देने के लिए गई है। यह टीम कोल इंडिया की खदानों में काम करने वाले मजदूरों को हृदय संबंधित टिप्स देकर खान-पान और व्यायाम बताएंगे। इस टीम में डॉ. नीरज जैन और सुजॉय भट्टाचार्य सहित अस्पताल के महाप्रबंधक मार्केटिंग योगेश शर्मा भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY