योग से दूर होते हैं मानसिक व शारीरिक विकार : मनधीर मान

योग से दूर होते हैं मानसिक व शारीरिक विकार : मनधीर मान
mandheer singh maan bsp leader

Todaybhaskar.com
पलवल। आर्य समाज गांधी नगर के उत्सव के उपलक्ष्य में पलवल स्थित जाट धर्मशाला में अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। योगासन प्रतियोगिता में कई राज्यों से आई योग टीमों ने भाग लिया और प्रतिभागियों ने योग की विभिन्न मुद्राऐं की। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में वरिष्ठ बसपा नेता मनधीर सिंह मान ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की।
इस अवसर पर वरिष्ठï बसपा नेता मनधीर सिंह मान ने कहा कि योग हमारे देश की धरोहर है और पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने योग की अलख जगाई है और आज योग के माध्यम से ही गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है। योग के माध्यम से जहां मानसिक विकार दूर होते है व शारीरिक तौर पर भी मनुष्य स्वस्थ रहता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की योग क्रियाएं देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं को आगे आने का मौका मिलता है। ग्रमाीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह की योग प्रतियोगिताओं से नई नई प्रतिभाऐं उभरकर सामने आती है। योग का प्रचार व प्रसार होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आई टीमों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। अंत में मनधीर मान से प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया।

LEAVE A REPLY