टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। मलेरना रोड़ बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्टे्रट गौरव अंतिल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखनी चाहिए क्योंकि खेल भी शिक्षण का ही एक अंग है। उन्होंने खिलाडिय़ों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने स्कूल में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय हासिल करने वाले विभिन्न विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी सचिन रोहिल्ला एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा खिलाड़ी ब्यूटी को पदक, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनको जीवन में उन्नति करने का आशीर्वाद दिया। इससे पहले अंतिम दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में से सीनियर छात्र वर्ग की 100 गुना 4 मीटर रिले रेस में नेहरू सदन ने प्रथम, गाँधी सदन ने द्वितीय एवं ज्योति सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर छात्रा वर्ग में अहिंसा सदन ने प्रथम, नेहरू सदन ने द्वितीय एवं ज्योति सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की सीनियर छात्र वर्ग में हरीश ने प्रथम, आशु ने द्वितीय एवं सचिन रोहिल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि इसी रेस के छात्रा वर्ग में ब्यूटी ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय एवं सुषमा ने तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया। मुख्यातिथि ने सभी विजेयता खिलाडियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर बालाजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सबरजीत सिंह फौजदार, प्रबंधक राजेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने समापन समारोह में कहा कि विद्यार्थियों में लगन व मेहनत से पढ़ाई कर उन्नति व मुकाम हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षण का एक महत्वपूर्ण भाग तो है ही साथ ही साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी भी है।
फोटो : 1 2 प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी सचिन रोहिल्ला एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा खिलाड़ी ब्यूटी को पदक, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करते हुए सिटी मैजिस्ट्रेट गौरव अंतिल ।