todaybhaskar.com
faridabad| महाराजा अग्रसेन विवाह समिति की तरफ से होटल शहनाई में एक प्रेस वार्ता की गई। जिसमें प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 19 नवम्बर 2015 वीरवार को 16वां सर्वजातीय 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से 50 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर दोपहर 2 बजे चलकर बैण्ड बाजे, आतिशबाजी, कृष्ण-राधा, शंकर-पार्वती की सुंदर झांकियां के साथ ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से होती हुई दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में पहुंचेगी। श्री गोयल ने सभी फरीदाबाद की धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि इस नेक कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लें। महासचिव संजीव कुशवाहा के अनुसार वहां पर पूरे हिन्दु रीति-रिवाज से जयमाला व फेरे होंगे।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, उपप्रधान तेजपाल गर्ग, युगल मित्तल, सचिव पी.सी. गुप्ता, केदारनाथ अग्रवाल, प्रचार सचिव पं. मनीष शर्मा, शिवकुमार मंगला, पवन गर्ग, गोपाल कंसल, रजत गोयल, शिवकुमार कंसल आदि मौजूद थे।