आस्था, समर्पण और सेवा जीवन के मूल मंत्र : प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी

आस्था, समर्पण और सेवा जीवन के मूल मंत्र : प्रो. कप्तान सिंह...
sai dham

-सामूहिक विवाह में बंधे 26 जोडें
Todybhaskr.com
फरीदाबाद। तिगांव रोड स्थित शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी, साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 45वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें संस्था द्वारा 26 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के रा’यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने नवविवाहित दंपत्तियाें को आशीर्वाद देते हुए अपने विचारणीय सम्बोधन में कहा कि आस्था, समर्पण, सेवा और परिश्रम जीवन के ऐसे मूल-मंत्र हैं, जिनको धारण करने से जीवन न केवल सफल होता है, बल्कि एक आदर्श समाज का निर्माण भी होता है। जो देश के विकास में महत्वपूर्ण है।
माननीय रा’यपाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत ही विश्व में एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी धरती पर भगवान ने विभिन्न स्वरूपाें में अवतार लिया है और साईधाम एक देवालय तुल्य संस्थान है, जहां डा. मोतीलाल गुप्ता के नेतृत्व में उदाहरणीय व अनुकरणीय, अद्भुत समाज कल्याण कार्य किए जा रहे हैं। इससे पूर्व उन्हाेंने नवनिर्मित स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में रा’यपाल और अतिथिगणाें का स्वागत करते हुए साईधाम द्वारा संचालित गतिविधियाें की जानकारी दी और समस्त समाज का आह्वान किया कि हम सब संकल्प लें देश का एक भी बच्चा अशिक्षित न रहे। उन्हाेंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रमाें द्वारा समाज की कुरीतियाें को दूर करें व कमजोर वर्ग के उत्थान हेतू मिलकर कार्य करें। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा किया गया। जिन्हाेंने कुशल मंच संचालन करते हुए अपनी कविताआें के माध्यम से समाज के विभिन्न विषयाें पर जागरूक किया।
संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपडेÞ, बिस्तर, बैड, गैस चूल्हा, साईकिल आदि दिया गया। इस असवर पर 3000 से अधिक व्यक्तिYयों ने मंदिर में भोजन व प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सुमनबाला, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, प्रसिद्ध उद्यमी नवदीप चावला, डी एन कथूरिया, एम एल बिदानी, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, रोटेरियन्स जगदीश सहदेव, नरेश वर्मा, विजय राघवन, नीरा गोयल, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, नरेश नंबरदार, बी बी कथूरिया, डा. एम पी सिंह, एस के गुप्ता, राहुल अवस्थी, मनीष अग्रवाल, एस के माथुर, एस एस वर्मा, अशोक शर्मा, डा. चन्द्रशेखर, के ए पिल्ले, विकास राय, नीरज शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह का समापन समाजसेवी आर डी शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY