मानव रचना परिवार ने 1220 यूनिट किया रक्त दान

मानव रचना परिवार ने 1220 यूनिट किया रक्त दान
manav rachna university,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। फरीदाबाद की कमिश्नर डॉ. जी अनुपमा (आईएएस) ने कैंप की शुरुआत की। डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने फरीदाबाद लायंस क्लब, रोटरी क्लब, बेकी अस्पताल, संतों का गुरुद्वारा और समन्वय परिवार ट्रस्ट के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 1220 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया।
जीवनदायिनी फाउंडेशन की ओर से बोन मैरो डोनेशन रजिस्ट्रेशन ड्राइव भी किया गया, जिसमें 35 लोगों ने रजिस्टर किया।
डॉ. जी अनुपमा ने इस दौरान कैंपस में अलग-अलग ब्लॉक्स में चल रहे कैंप्स का दौरा किया और छात्रों का प्रोत्साहन किया। उन्होंने रक्त दान कर रहे छात्रों का  हाल जाना साथ ही मानव रचना की ओर से उठाए गए इस कदम की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने डॉ. ओपी भल्ला सेंट्रल लाइब्रेरी, मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और मानव रचना शूटिंग रेंज का भी दौरा किया। उन्होंने कैंपस में मौजूद सभी सुविधाओं की सराहना की।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि, डॉ. ओपी भल्ला आज भी हम सबके दिल में हैं, उनके कदमों पर चलकर मानव रचना को और आगे लेकर जाना है। उन्होंने बताया कि, उनकी पुण्यतिथि (16 सितंबर) को अजरौंदा स्थित स्वर्ग आश्रम में डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन की ओर से सीएनजी शवदाह गृह लोगों को समर्पित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला, वीपी डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्सव समेत कई मुख्य अतिथि मौजूद रहे। आपको बता दें, डॉ. ओपी भल्ला की याद में मानव रचना कैंपस फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप, न्यूट्रिशन कैंप, फिजियो कैंप और आई चेक-अप कैंप भी लगाए गए थे।

LEAVE A REPLY