– योग सत्र में पढ़ा हनुमान चालिसा का पाठ
फरीदाबाद। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर 28 स्थित सेंट्रल पार्क में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में सेक्टर-28, 29, 30, 31 के सभी रेजिडेंट वेल्फेयर एसोशिएशन एवं स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी मौजूद रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेक्टर 28 रघुनाथ मंदिर के उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह उपस्थित रहे। योग सत्र की खासियत रही कि सभी मौजूद लोगों ने हनुमान चलिसा का पाठ किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि योग विश्व को भारत की प्राचीन परंपरा की एक अमूल्य देन है। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली और व्यक्तित्व विकास में योग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा पर्यावरण के महत्व पर बल देते हुए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली द्वारा प्रकृति के संरक्षण का आह्वान किया।
रघुनाथ मंदिर के उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि योग मन को शांत करके एकाग्रता और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, जिससे जीवन में जटिल समस्याओं को हल करने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण विकसित होता है। उन्होंने कहा कि योग को केवल एक दिन की गतिविधि न बनाये, अपितु इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताते हैं, जिन्होंने हमारी खोई हुई संस्कृति को उभारने का काम किया और योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
योग सत्र में सेक्टर-28 पॉकेट के आरडब्लयू के महासचिव राजीव मल्होत्रा, आरसी खंडेलवाल, रूंगटा, टीपी सिंह, डीके महेशवरी, बीआर सिंगला, पीपी सिंह, डीके बक्शी, सोनी, राजेंद्र गुप्ता, टीपी माहेश्वरी, दीपक मेहता, आरके जिंदल, अनिल नागर, आदित्य भशीन व वैश्य समाज की पूरी टीम मौजूद रही।
फोटो परिचय -योग सत्र में योग करते हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेक्टर 28 रघुनाथ मंदिर के उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह।
फोटो परिचय 2 -योग सत्र में हनुमान चालिसा का पाठ करते हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेक्टर 28 रघुनाथ मंदिर के उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह।