बेटियों को उच्च शिक्षा देकर बनाएं अफसर – योगी तेजपाल

बेटियों को उच्च शिक्षा देकर बनाएं अफसर – योगी तेजपाल
ग्राम माछरा, मेरठ के 1264वें स्थापना महोत्सव में पुस्तक का विमोचन करते हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह।
-ग्राम माछरा की संस्कृति का किया बखान
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। ग्राम माछरा, मेरठ के 1264वें स्थापना दिवस एवं ग्लोबल मीडिया समूह के 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर नरेश उपाध्याय द्वारा माछरा महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर एवं अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रम कल्याण के चेयरमैन सुनील भराला मौजूद रहे।
महोत्सव में ग्राम माछरा की संस्कृति, रहन-सहन व खान-पान का बखान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि ग्राम माछरा की संस्कृति हमेशा से ही उच्च रही है। यहां के लोग हमेशा से ही आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहते हैं। तेजपाल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों से बेटियों को उच्च शिक्षा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हम एक लडक़े को पढ़ाते हैं तो हम सिर्फ एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं, लेकिन जब हम बेटी को शिक्षा देते हैं तो हम पूरे समाज को शिक्षित बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बड़े- बड़े पदों पर काम कर रही  हैं । जिसको लेकर वह चाहते हैं कि उनके समाज की बेटियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करें। इस मौके पर 2 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, डॉक्टर किरण सिंह उपाध्याय, नावेद, चमन सिंह उपाध्याय (अध्यक्ष-पश्चिमी उत्तर प्रदेश), विकास उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य, कालीचरण दरोगा, श्रवण उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय उर्फ नीटू, जगमाल आर्य, योगी जितेन्द्र उपाध्याय खतौली, कैप्टन राजपाल, महेंद्र पत्रकार व ग्राम माछरा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन- ग्राम माछरा, मेरठ के 1264वें स्थापना महोत्सव में पुस्तक का विमोचन करते हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह।

फोटो कैप्शन 02 -कार्यक्रम में आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देते हुए अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह।

LEAVE A REPLY