बेहतर शिल्प बनाओ, जल्दी रिहाई ले जाओ

बेहतर शिल्प बनाओ, जल्दी रिहाई ले जाओ
surajkund mela 2018,
फोटो- हरियाणा पुलिस की ओर से लगाई गई स्टॉल पर कैदी द्वारा बनाए गए सामान दिखाते हुए पुलिस कर्मी।

-कैदियों को अच्छा काम करने पर मिलती है स्पेशल रिहाई
-सूरजकुंड मेले में स्टॉल पर लगाए गए कैदियों द्वारा बनाए गए सामान
Yashvi Goyal
faridabad। अच्छा काम कर दिखाओ और स्पेशल रिहाई पाओ। जी हां, यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला में हरियाणा पुलिस की ओर से लगाए गए स्टॉल पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताई है।
मेला परिसर में लगे जेल स्टॉल पर तैनात हेड कांस्टेबल श्याम सिंह ने बताया कि हरियाणा की जेल में कैदियों को अपराध की दुनिया से बाहर निकालने के लिए हथकरघा काम सिखाए जाते हैं। जो कैदी अच्छा काम करते हैं और उसका काम पसंद किया जाता है तो उसे स्पेशल माफी देकर रिहा कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नीमका जेल से अब तक 50 से 55 कैदी स्पेशल माफी लेकर रिहा हो चुके हैं और यहां सीखे काम की बदौलत अपनी सामान्य गुजर बसर कर रहे हैं।

#महिला कैदी सीख रही सिलाई, कढ़ाई और बुनाई
श्याम सिंह ने बताया कि जेल में महिलाओं को सिलाई, कढ़़ाई और बुनाई सिखाई जाती है। उन महिलाओं द्वारा बनाए गए कुर्ते ही स्टॉल पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब महिला कैदी इस काम को सिख लेती है तो उनके व्यवहार में बदलाव आना शुरू हो जाता है। वह अपने को अपराध की दुनिया से दूर काम करने की दुनिया में देखने लगती है। वह रिहा होकर इसी काम से गुजर बसर करती है।

#प्रशिक्षण लेकर अपराध की दुनिया से बाहर आते हंै कैदी
श्याम सिंह ने बताया कि जब जेल में कोई काम नहीं सिखाया जाता था तो वह पूरा दिन अपराध करने के बारे में सोचते थे। यहां तक कि कोई काम न होने के कारण कैदी आपस में ही लड़ते थे। जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज जब कैदियों को जेल में काम सिखाया जाता है तो वह पूरा दिन काम में ही लगे रहते हैं और जेल को कार्यालय समझते हैं।

#कौन देता है कैदियों को प्रशिक्षण
श्याम सिंह ने बताया कि कैदियों को इंडिया विजन फाउंडेशन जैसी कई संस्थाएं प्रशिक्षण देती है। जिससे कैदियों को अपराध की दुनिया से बाहर निकाला जाता है और उनको पॉजीटिव माहौल दिया जाता है।

फोटो एक-हरियाणा पुलिस की ओर से लगाई गई स्टॉल पर महिला कैदी की ओर से बनाए गए कुर्ता दिखाते हुए हेड कांस्टेबल श्याम सिंह।

फोटो- हरियाणा पुलिस की ओर से लगाई गई स्टॉल पर कैदी द्वारा बनाए गए सामान दिखाते हुए पुलिस कर्मी।

LEAVE A REPLY