टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। प्रैस क्लब फरीदाबाद की एक बैठक पूर्व प्रधान प्रमोद गोयल की अध्यक्षता में अरावली गोल्फ क्लब में हुई। जिसमें प्रेस क्लब के सक्रिय संचालन के लिए नई कार्यकारणी का चुनाव सर्वसम्मत्ति से कराया गया। इंडिया केसरी के सम्पादक महावीर गोयल को सर्व सम्मत्ति से प्रेस क्लब का नया प्रधान चुना गया। जबकि इलैक्ट्रानिक मिडिया से सुधीर शर्मा को महासचिव बनाया गया। शेष कार्यकारणी का गठन बाद में किया जायेगा। जिसमें सभी पत्रकार व छायाकारों को उचित महत्व दिया दिया जायेगा। बैठक में इलैक्ट्रानिक व प्रिंट मिडिया से जुडे सभी प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।
प्रेस क्लब की बैठक में तत्कालिन प्रधान प्रमोद गोयल व महासचिव सुभाष शर्मा तथा पूर्व प्रधान जगननाथ गौतम द्वारा कोई पद न लेने व नए तथा युवा टीम को क्लब की गतिविधियां चलाने के लिए नई कार्यकारणी के गठन करने का सुझाव दिया। जिसे सभी पत्रकारों ने स्वीकार कर लिया। क्लब के सक्रिय संचालन के लिए सभी ने अपने अपने सुझाव रखे। इसके बाद तत्कालिन प्रधान प्रमोद गोयल ने सभी की सहमति से महावीर गोयल के नाम का प्रस्ताव प्रधान पद के लिए रखा। जिसका अनुमोदन वरिष्ठ पत्रकार जे बी शर्मा और सुभाष शर्मा ने किया। प्रधान पद के लिए कोई दूसरा दावेदार सामने न होने के कारण चुनाव सर्वसम्मत्ति से सम्पन्न हो गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रेस क्लब को वरिष्ठ पत्रकारों के मार्ग दर्शन के लिए एक संरक्षक मंडल का गठन किया जाये। जिसमें पूर्व प्रधान जगनाथ गौतम, प्रमोद गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी व सुभाष शर्मा को शामिल किया गया है। प्रेस क्लब फरीदाबाद की पूरी कार्यकारणी का गठन भी जल्द कर दिया जायेगा। नव निर्वाचित प्रधान महावीर गोयल ने सभी पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि सभी की सहमति से न केवल क्लब की गतिविधियों को तेज किया जायेगा। बल्कि पत्रकारों के हित में अनेक कल्याणकारी कार्यों के अलावा साल में एक टूर का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शिखर जैन, सचिन खेडा, विकास कालिया, राजेन्द्र दहिया, राकेश देव, अनिल जैन, देवेन्द्र कौशिक, जोगेन्द्र रावत, नवीन गुप्ता, हरपाल यादव, तिलक शर्मा, दीपक कथूरिया, भारत तनेजा, सोनू, मनोज भारद्वाज, अशोक जैन, ओमदेव शर्मा, योगेश अग्रवाल, संदीप परासर, अजय वर्मा, छायांकार जोगेन्द्र शर्मा, रघुवीर सिंह, कृष्णलाल गेरा आदि अनेक पत्रकार उपस्थित थे।