Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद एक ओर स्थानीय कांग्रेसी तुर्कों को मनाने में विधायक ललित नागर बुरी तरह फेल हुए हैं वहीं उन्होंने भी ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए अपने सोशल मीडिया प्रचार से स्थानीय कांग्रेसियों को आउट कर दिया है। इससे लगता यही है कि नागर को किसी स्थानीय कांग्रेसी का साथ नहीं चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के वेरिफाई फेसबुक पेज से लिए गए स्क्रीन शॉटगौरतलब है कि विधायक ललित नागर को सभी बड़े कांग्रेस नेताओं को दरकिनार कर आलाकमान ने लोकसभा का टिकट दिया है। जिसके बाद से फरीदाबाद के सभी बड़े नेताओं में उनके प्रति नाराजगी है लेकिन ललित नागर को भी किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले जा रहे पोस्ट में न ही पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह का फोटो है और न ही पूर्व सांसद एवं गुर्जर सम्राट अवतार भड़ाना का। पोस्ट में से तो विधायक करण दलाल एवं सभी बड़े नेताओं को दरकिनार किया गया है।
बेशक ललित नागर अपनी हार के डर के कारण बड़े नेताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों के बीच एकला चलो का संदेश देने के लिए वह किसी भी बड़े नेता का फोटो अपनी प्रचार सामग्री पर नहीं लगा रहे हैं। बेशक प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के साथ अपने भाई महेश नागर का फोटो वह जरूर लगाते हैं। शायद महेश नागर कांग्रेस के बड़े नेता हों। हमारे पास तो इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है।